यह भी पढ़ें
नवरात्र 21 से : घर व मंदिरों में होगी घट स्थापना, होगी शक्ति की आराधना बैठक में रमेश चतुर्वेदी ने कहा कि चार दिन बाद मेला शुरू होने वाला है, लेकिन अभी कार्यक्रमों के टेण्डर तक फाइनल नहीं हुए है। मेला अधिकारी और प्रभारी फाइलों को इधर-उधर घूमा रहे हैं। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, अटल राष्ट्रीय कवि सम्मेलन, राजस्थानी कवि सम्मेलन के लिए कवियों को बुलाने के लिए अभी तक आमंत्रण पत्र तक नहीं भेजे गए हैं। इवेंट कम्पनियों के टेण्डर की तिथि भी दो-तीन बार टाल दी गई है, ऐसे में कैसे कार्यक्रम करवाएंगे।
यह भी पढ़ें
अध्यक्ष पद से नामांकन खारिज किया तो निर्वाचन अधिकारी को ही कर ड़ाला ताले में बंद मित्रा ने कहा कि मंगलवार को मेला अधिकारी नरेश मालव से बात कर अंतिम रूप देंगे। महेश गौतम ने वाहन स्टैण्ड का टेण्डर नहीं होने को लेकर राजस्व अधिकारी रिंकल गुप्ता से जानकारी मांगी तो उन्होंने कहा कि निगम के ही कुछ अधिकारी उन्हें फेल करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल की बैठक में वाहन स्टैण्ड के टेण्डर की प्रोसेडिंग ही पत्रावली से गायब कर दी गई है। उन्हें सहयोग नहीं मिल रहा है। गुप्ता यह कहते हुए सुबक पड़ी।
यह भी पढ़ें
OMG! राजस्थान में पीना है पानी तो पहले दिखाना पड़ेगा आधार कार्ड
नई दुकानों का आवंटन लॉटरी से
राजस्व समिति के अध्यक्ष महेश गौतम ने बताया कि मेले में नई दुकानों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से होगा। नई दुकानों के लिए करीब 250 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। दुकान सबलेट करने वालों पर कार्रवाई होगी।