कोटा

सोती हुई युवती के कमरे में अचानक घुसे 7-8 लोग, कंबल पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग, चौकीदारी करने गई थी मां

Rajasthan News: घटना के समय वह कमरे में सो रही थी। तभी 7-8 लोग घर में घुस आए। एक व्यक्ति ने उसका मुंह दबाया और दूसरे ने कंबल पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

कोटाJan 13, 2025 / 12:53 pm

Akshita Deora

हमले में घायल युवती रवीना

Kota News: कोटा के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के उम्मेदगंज इलाके में पुरानी रंजिश के चलते एक युवती को कुछ लोगों ने पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया। घटना शनिवार देर रात की है। हमलावर कंबल में आग लगाकर भाग निकले। सीआई जितेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवती को एमबीएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। परिजनों की रिपोर्ट की मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

युवती का आरोप- घर में घुसकर किया हमला

घायल रवीना ने पुलिस को बताया कि घटना के समय वह कमरे में सो रही थी। तभी 7-8 लोग घर में घुस आए। एक व्यक्ति ने उसका मुंह दबाया और दूसरे ने कंबल पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग की लपटें उठते ही मैंने शोर मचाया तो हमलावर भाग गए। दादी ने पानी डालकर आग बुझाई।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News: देखते ही देखते धरती में समा गया डंपर, हाइवे पर बन गया 25 फीट गहरा गड्ढा

मां बोली- पुरानी दुश्मनी का नतीजा


रवीना की मां विमलेश बाई ने बताया कि वह चौकीदारी के काम पर गई थीं। घटना की सूचना मिलते ही घर पहुंचीं। उम्मेदगंज इलाके के कुछ लोगों से पुरानी रंजिश है। रवीना ने हमलावरों को पहचानने का दावा किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Kota / सोती हुई युवती के कमरे में अचानक घुसे 7-8 लोग, कंबल पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग, चौकीदारी करने गई थी मां

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.