कोटा

सरकार का बड़ा फैसला, कोटा में कार बाजार की जगह बनेगा दवा मार्केट, 236 दुकानों के आवंटन किए निरस्त

नगर विकास न्यास उद्योग नगर थाने के पास अब कार बाजार की जगह दवा मार्केट विकसित करेगा। न्यास ने कार बाजार के लिए की गई 236 दुकानों का आवंटन निरस्त कर दिया है।

कोटाMar 07, 2018 / 11:38 am

​Zuber Khan

कोटा . नगर विकास न्यास उद्योग नगर थाने के पास अब कार बाजार की जगह दवा मार्केट विकसित करेगा। न्यास ने कार बाजार के लिए की गई 236 दुकानों का आवंटन निरस्त कर दिया है। अब इन दुकानों को होलसेल दवा विक्रेताओं को देने की तैयारी है। इसके लिए न्यास ने राज्य सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है। उधर, कार बाजार दुकानदार विरोध में उतर आए हैं।
Big News: सरकार ने की घोषणा , कोटा आईएल में बनेगी बुर्ज खलीफा जैसी इमारतें, मॉर्डन कॉलोनी होगी विकसित

न्यास ने 2013 में कांग्रेस के शासन के समय 4 से 4.50 लाख रुपए में कार बाजार में दुकानदारों को दुकानें देने की योजना बनाई। उस समय दुकानदारों से 40 हजार रुपए पंजीयन राशि शुल्क जमा करा ली। बुकिंग के बाद लॉटरी निकाल नम्बर भी जारी कर दिए। लेकिन कांग्रेस शासन के बदलते ही यह योजना अटक गई। बाद में भाजपा शासन में न्यास ने दुकानों के आवंटन के लिए दुकानदारों को 5 लाख 10 हजार का डिमांड नोट जारी कर दिया।
यह भी पढ़ें

चार माह से नाबालिग बेटी की तलाश में भटक रहा पिता, थाना प्रभारी से लेकर राज्यपाल तक लगा चुका अर्जी फिर भी हाथ खाली



न्यास ने यह राशि जमा कराने के लिए पहले 30 दिन तथा बाद में बढ़ाकर 90 दिन कर दिया। बावजूद किसी भी दुकानदार ने खरीदने में रुचि नहीं दिखाई। इसी बीच उक्त मामला न्यायालय में चला गया। लेकिन बाद में न्यास अध्यक्ष के आश्वासन के बाद कार बाजार यूनियन ने मामला वापस ले लिया। अब न्यास ने करीब दो माह पहले कार बाजार की 236 दुकानों के आवंटन निरस्त कर दिए। इनके नोटिस दुकानदारों को भिजवा दिए हैं।
यह भी पढ़ें

पर्दाफाश: मुनीम ही निकला 25 लाख का लुटेरा, अपने भाई के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम



ऑल इंडिया कार बाजार संघ के अध्यक्ष आर.एस. डल ने बताया कि न्यास ने जिस राशि में दुकानें देने का वादा किया था, उसे पूरा करना चाहिए। बिना पेनल्टी दुकानदारों को दुकानें देनी चाहिए। न्यास कमर्शिलय राशि पेनल्टी पर अड़ा है। कुछ दुकानदार तो ऐसे भी हैं जिनकी दुकानें बनी नहीं, उन्हें भी निरस्त के नोटिस जारी किए।
यह भी पढ़ें
OMG:

सांगोद के न्हाण में ये क्या कर बैठे किन्नर और कहां से आ गई ये चुडैलें…



 

नगर विकास न्यास अध्यक्ष रामकुमार मेहता ने कहा, न्यास जिस राशि में दुकानें दे रहा है, उस राशि में दुकानदार खरीदने को तैयार नहीं। इस कारण अब होलसेल दवा विक्रेताओं को दुकानें देने के तैयारी है। इसके लिए सरकार को प्रस्ताव भिजवाया है।

भिजवाए प्रस्ताव
इस बीच न्यास के पास होलसेल दवा विक्रेताओं की अनुशंसा चली गई। न्यास अब इन दुकानों को होलसेल दवा विक्रेताओं को देने की तैयारी में है। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर सरकार को भिजवा दिया है। अनुमति मिलने के बाद होलसेल दवा विक्रेताओं को दुकानें आवंटित की जाएंगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / सरकार का बड़ा फैसला, कोटा में कार बाजार की जगह बनेगा दवा मार्केट, 236 दुकानों के आवंटन किए निरस्त

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.