यह भी पढ़ें
Video: पचेरवाल के बयान से राजावत समर्थकों का फूटा गुस्सा, लातों से दफ्तर का ताला तोड़ पोल पर बांधा पुतला
डेंटल कॉलेज में प्रोफेसर पद पर सेवारत डॉ. अनुपमा सोनी ने बताया कि उनका बचपन कोटा में बीता है। पिता कोटा में सर्राफा कारोबारी हैं। 1996 में मोदी कॉलेज से 12वीं पास की। उस दौरान कॉलेज की कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया और पीएमटी की तैयारी की। जयपुर एसएमएस से बीडीएस किया। Read More: बिजली निगम के चीफ इंजीनियर पर भड़के राजावत, कहा- अपनी औकात में रहे पचेरवाल, मुझे चुनौती देना गंभीर अपराध बेटियों को संभालते हैं पति : डॉ. अनुपमा ने बताया कि 2007 में प्लास्टिक सर्जन सुनीत सोनी से शादी हुई। उनके 9 साल का बेटा दिव्यश व दो साल की बेटी नीहू हैं। अनुपमा वर्तमान में मिसेज इंडिया की तैयारी कर रही हैं। ऐसे में घर पर बेटी को अकेली भी नहीं छोड़ सकते। पति सुनीत बेटी को संभालते हैं।
Read More: शादी की खुशियां बदली मातम में, चार दोस्तों की कार पेड़ से टकराई, एक की मौत, तीन की हालत नाजुक भवई नृत्य में महारत, बेहतरीन खिलाड़ी : सर्राफा व्यवसायी गौरव ने बताया कि उनकी बहन अनुपमा एक बेहतरीन डांसर भी हैं। विभिन्न मंचों पर भंवई नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दे चुकी हैं। इसके अलावा बैडमिंटन, शतरंज की अच्छी खिलाड़ी, धावक भी हैं। उन्होंने पिंकसिटी मैराथन-2018 में मेडल प्राप्त किया।