कोटा

OMG! मंत्री ने भगवान को बताया चींटी तो भड़क कर भगवान करने बैठे यज्ञ और बोले 18 तारीख आने दो

कोटा. समझौते के बाद तबादलों व चिकित्सा मंत्री के डॉक्टरों को चींटी की संज्ञा देने से चिकित्सक भडक गए और यज्ञ करने लगे इससे आंदोलन उग्र हो गया।

कोटाDec 14, 2017 / 06:14 pm

abhishek jain

हड़ताल के बाद सेवारत चिकित्सकों पर हुई कार्रवाई के विरोध और अतिरिक्त निदेशक पद से आरएएस को हटाने की मांग को लेकर सेवारत चिकित्सक फिर से 18 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करेंगे। इस बीच 14 से 17 दिसम्बर तक गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन करेंगे। प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अजय चौधरी व महासचिव डॉ. दुर्गाशंकर सैनी ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि सेवारत चिकित्सक 18 से अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश लेकर कार्य बहिष्कार करेंगे, वहीं 14 से 17 दिसम्बर तक मरीजों को देखते हुए विरोध करेंगे। उन्होंने अब भी सकारात्मक कदम उठाने का आह्वान किया है।
इसलिए हुआ आंदोलन उग्र

यह आंदोलन इसलिए उग्र हो गया क्योंकि समझौते के बाद तबादलों व चिकित्सा मंत्री के डॉक्टरों को चींटी की संज्ञा देने से आंदोलन उग्र हो गया।

 

यह भी पढ़ें

ठहरो कोटावासियों… यहां चलने से पहले कर लीजिए कमर सीधी नहीं तो जवानी में सीधे खड़े रहना भी हो जाएगा मुश्किल


सद्बुद्धि महायज्ञ किया
राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ ने बुधवार को झालावाड़ रोड स्थित ईएसआई अस्पताल में सदबुद्धि महायज्ञ किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष डॉ. अमित गोयल समेत कई चिकित्सक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें
सावधान! आप सिटी बस में सफर करते हैं तो चेक कर लिजिए अपना टिकट कहीं फर्जी तो नहीं, 6 करोड़ के बंट चुके अब तक

 

टेंट व पेड़ के नीचे चल रही ओपीडी
सेवारत चिकित्सकों की ओर से प्रदेशभर में अस्पतालों में टेंट
व पेड़ के नीचे ही चिकित्सक अस्पताल के बहार टेंट में ओपीडी लगाकर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं।
 

यह भी पढ़ें
OMG! अब रेलवे अधिकारी ग्रीटिंग कार्ड भेजकर अपने मित्रों को नहीं दे सकेंगे नववर्ष की शुभकामनाएं


ये हैं प्रमुख मांगे
सेवारत चिकित्सकों के साथ हुए समझौते की मूल भावना के अनुरूप क्रियान्वयन किया जाए।

12 सेवारत चिकित्सकों के स्थानांतरण आदेश निरस्त हो।

अतिरिक्त निदेशक राजपि़त्रत के पद पर सेवारत चिकित्सक लगाया जाए।
सामूहिक अवकाश अवधि को अवकाश में समायोजित करें।

आंदोलन के दौरान चिकित्सकों के खिलाफ दर्ज मामले व कार्रवाई के आदेश निरस्त करें।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / OMG! मंत्री ने भगवान को बताया चींटी तो भड़क कर भगवान करने बैठे यज्ञ और बोले 18 तारीख आने दो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.