Sting: आधार कार्ड बनवाने या गलती सुधरवाने जा रहे हैं तो पहले पढ़ लें यह खबर
डर निकालने के लिए तैयार किया गाना राजस्थान पत्रिका से विशेष बातचीत करते हुए राइटर और सिंगर बिंटू लाल बड़ाला ने बताया कि चोटी काटने की घटनाओं से डरी सहमी महिलाओं को लेकर जब मजाक का दौर शुरू हुआ तो उनसे रहा नहीं गया। उन्होंने महिलाओं का डर निकालने के लिए महज दस मिनट में एक गाना लिख डाला ‘चोटी कट गई लुगाइंया की’। हरियाणा के हांसी कस्बे में स्थित झंकार स्टूडियो के कॉर्डिनेटर संदीप नागर और साउंड रिकॉर्डिस्ट मंजीत चंटिया ने जब इसे सुना तो उन्होंने तुरंत ही एक पुराने हरियाणवी म्यूजिक पर इसकी इसकी रिकॉर्डिंग कर डाली। गाना भी बिंटू ने खुद ही खाया है।
डर निकालने के लिए तैयार किया गाना राजस्थान पत्रिका से विशेष बातचीत करते हुए राइटर और सिंगर बिंटू लाल बड़ाला ने बताया कि चोटी काटने की घटनाओं से डरी सहमी महिलाओं को लेकर जब मजाक का दौर शुरू हुआ तो उनसे रहा नहीं गया। उन्होंने महिलाओं का डर निकालने के लिए महज दस मिनट में एक गाना लिख डाला ‘चोटी कट गई लुगाइंया की’। हरियाणा के हांसी कस्बे में स्थित झंकार स्टूडियो के कॉर्डिनेटर संदीप नागर और साउंड रिकॉर्डिस्ट मंजीत चंटिया ने जब इसे सुना तो उन्होंने तुरंत ही एक पुराने हरियाणवी म्यूजिक पर इसकी इसकी रिकॉर्डिंग कर डाली। गाना भी बिंटू ने खुद ही खाया है।
महंगाई डायन: टमाटर को लगी मिर्ची हुआ लाल
नहीं कराया कॉपी राइट मंजीत चंटिया बताते हैं कि गाना लिखने, गाने और उसे रिकॉर्ड करने में सिर्फ एक घंटे का वक्त लगा। पहले तो उनके मन में आया कि इसका कॉपी राइट कराएं, लेकिन तीनों दोस्तों ने तय किया कि महिलाओं के मन का डर निकालने के लिए इस गाने को तैयार किया है इसलिए जितने ज्यादा लोगों तक पहुंच जाए उतनी ही अच्छा है और इसके बाद कॉपी राइट कराए बिना ही उन्होंने यह गाना सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
नहीं कराया कॉपी राइट मंजीत चंटिया बताते हैं कि गाना लिखने, गाने और उसे रिकॉर्ड करने में सिर्फ एक घंटे का वक्त लगा। पहले तो उनके मन में आया कि इसका कॉपी राइट कराएं, लेकिन तीनों दोस्तों ने तय किया कि महिलाओं के मन का डर निकालने के लिए इस गाने को तैयार किया है इसलिए जितने ज्यादा लोगों तक पहुंच जाए उतनी ही अच्छा है और इसके बाद कॉपी राइट कराए बिना ही उन्होंने यह गाना सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
News impact: पांच दिन में भर जाएंगे मुख्यमंत्री के घर जाने वाले रास्ते के गड्ढे
सोशल मीडिया पर हुआ वायरल संदीप बताते हैं कि उन लोगों ने मजाक-मजाक में सारा काम किया था, लेकिन जब हरियाणा और राजस्थान में लोगों ने इस ऑडियो पर दो दर्जन से ज्यादा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए तो पता चला कि उनका गाना तो खासा वायरल हो चुका है। संदीप कहते हैं कि इस गाने के जरिए उन्होंने कोशिश की थी कि चोटी काटने की अफवाहों को गंभीरता से लेने के बजाय लोग इनका मजाक उड़ाने लगेंगे तो शायद ऐसी घटनाएं बंद हो जाएं।
सोशल मीडिया पर हुआ वायरल संदीप बताते हैं कि उन लोगों ने मजाक-मजाक में सारा काम किया था, लेकिन जब हरियाणा और राजस्थान में लोगों ने इस ऑडियो पर दो दर्जन से ज्यादा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए तो पता चला कि उनका गाना तो खासा वायरल हो चुका है। संदीप कहते हैं कि इस गाने के जरिए उन्होंने कोशिश की थी कि चोटी काटने की अफवाहों को गंभीरता से लेने के बजाय लोग इनका मजाक उड़ाने लगेंगे तो शायद ऐसी घटनाएं बंद हो जाएं।