यह भी पढ़ें
ट्रेन का टिकट कैंसिल कराना है तो करें बस एक एसएमएस
कब्रिस्तान की अर्से से सफाई नहीं हुई कमेटी के जिला उपाध्यक्ष इरशाद अली की अगुवाई में सोमवार को पदाधिकारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रायपुरा कब्रिस्तान में घास हटाकर कूड़ा-करकट साफ किया। कब्रिस्तान की अर्से से सफाई नहीं होने से घास उग गई थी। कार्यकर्ताओं ने फावड़ों से घास की खुदाई और सफाई की। इरशाद अली ने कहा कि इस्लाम धर्म के अनुसार आदमी का दुनियावी वक्त पूरा होने के बाद उसे सुपुर्द-ए-खाक किया जाता है। इसलिए कब्रिस्तान का पाक व साफ होना बहुत जरूरी है। यह भी पढ़ें
पार्षदों को शामिल किए बिना ही निगम लगा रहा रैंकिग की दौड़
जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने का काम किया जाएगा रायपुरा कब्रिस्तान की तरह अन्य कब्रिस्तानों को भी इसी तर्ज पर व्यवस्थित व साफ-सुथरा किया जाएगा। अगले चरण में इन जगहों पर चारदीवारी, बिजली, पानी जैसी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने का काम किया जाएगा। इस अवसर पर अल्प संख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मुन्ना खान, भाजपा मण्डल महामंत्री शैलेन्द्र सोनगरा, मुजीब खान, फि रोज खान, रायपुरा कब्रिस्तान कमेटी के सदर हबीब खान ने श्रमदान किया। Read More: एक ही परिवार की तरह रहते थे पड़ोसी, लेकिन बुना जा रहा था धोखाधड़ी का जाल राजस्थान पत्रिका ने चलाई मुहिम राजस्थान पत्रिका की ओर से शहर के मुक्तिधामों की दुर्दशा का मुद्दा उठाने के बाद शहर के सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक एवं राजनीतिक संगठनों के कार्यकर्ता श्रमदान के लिए आगे आ रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने हर रविवार अपने-अपने क्षेत्र के मुक्तिधामों पर श्रमदान का संकल्प दोहराया।