पार्वती नदी परवान पर
पार्वती नदी के केचमेंट क्षेत्र में हो रही लगातार बरसात के चलते पानी की आवक बनी हुई है जिसके चलते सोमवार सुबह से ही पार्वती नदी परवान पर नजर आई। पार्वती नदी का जलस्तर अपने दोनों किनारों ऊपर बह निकला चंबल कालीसिंध नदी में हो रही पानी की भारी आवक के चलते पार्वती नदी परवान पर है। चेचक से भानपुरा रामगंज मंडी का संपर्क टूटा रघुनाथपुर की पुलिया पर पिछले 24 घंटे से 5 फीट पानी भरा है। यह भी पढ़ें
Rajasthan Monsoon: 43 वर्षों बाद पूरे वेग से कलकल बहती दिखी राजस्थान की यह नदी, किसानों में खुशी की लहर
सुल्तानपुर : मारवाड़ा चौकी रेलवे पुलिया के नीचे अधिक पानी आने के कारण अभी वहां पर आवागमन बंद। कोटा आने जाने वाले वाहन चालको ने एक्सप्रेस हाइवे से किया सफर। सीमलिया क्षेत्र में रात से ही लगातार हल्की बारिश हो रही थी।सुबह 4 बजे से ही मूसलाधार बारिश से गावो के नालों में उफान आ गया चारों ओर पानी ही पानी हो गया।पार्वती नदी परवान पर
पार्वती नदी के केचमेंट क्षेत्र में हो रही लगातार बरसात के चलते पानी की आवक बनी हुई है जिसके चलते सोमवार सुबह से ही पार्वती नदी परवान पर नजर आई। पार्वती नदी का जलस्तर अपने दोनों किनारों ऊपर बह निकला चंबल कालीसिंध नदी में हो रही पानी की भारी आवक के चलते पार्वती नदी परवान पर है। यह भी पढ़ें