कोटा

शराब के नशे में विवाद, दोस्त की चाकू मारकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

सिटी पार्क में शेफ का काम करता था मृतक, 12 घंटे में पुलिस ने वारदात का किया खुलासा, अनंतपुरा थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में देर रात हुई वारदात

कोटाDec 27, 2024 / 07:48 pm

shailendra tiwari

Kota News

अनंतपुरा थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में शुक्रवार देर रात शराब के नशे में दो दोस्तों के बीच हुआ विवाद जानलेवा बन गया। झगड़े के दौरान एक युवक ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए महज 12 घंटे में हत्या का खुलासा कर दो आरोपियों इंदरजीत और विश्वजीत को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज किया है।
डीएसपी मनीष शर्मा ने बताया कि मृतक परणजीत सिंह और घायल विश्वजीत सिंह ट्रांसपोर्ट नगर में किराए के कमरे में रहते थे। गुरुवार देर रात दोनों ने अपने दोस्त सिद्धार्थ व इंदरजीत के साथ शराब पी। इस दौरान परणजीत और विश्वजीत के बीच कहासुनी हो गई। झगड़ा इतना बढ़ गया कि परणजीत ने विश्वजीत को नीचे गिरा दिया। तभी इंदरजीत ने मौके का फायदा उठाकर चाकू से परणजीत पर हमला कर दिया।घटना के बाद पड़ोसियों कृष्णा, साहिल, मुकुल ने घायल परणजीत को ऑटो से न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विश्वजीत और इंदरजीत भी बाद में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई

मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर जांच शुरू की। पूछताछ में पता चला कि आरोपी इंदरजीत झालावाड़ रोड पर बाइपास के पास भागने की फिराक में है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में इंदरजीत ने बताया कि परणजीत ने एक दिन पहले उसके दोस्त के साथ गाली-गलौच की थी। इसी बात से गुस्साए इंदरजीत और विश्वजीत ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / शराब के नशे में विवाद, दोस्त की चाकू मारकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.