कोटा

मुकुन्दरा हिल्स में बाघों को बसाने से पहले स्टेडिग कमेटी ने लिया जायजा

स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड के अध्यक्ष अजीत सिंह ने मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व में बाघ छोडऩे की देखी तैयारियों का किया का दौरा। अधिकारियों की ली बैठक।

कोटाSep 27, 2017 / 02:37 pm

ritu shrivastav

बाघों को बसाने से पहले तैयारियाें का लिया जायजा

सरकार की योजना इसी वर्ष मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व में बाघों को बसाने की है। वन विभाग और सरकारी तंत्र बाघों को मुकुन्दरा में लाकर छोडऩे की तैयारियां कर रहा है। इसी के तहत मंगलवार को स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड की स्टेडिग कमेटी के अध्यक्ष व डीजीपी अजीत सिंह कोटा पहुंचे। उन्होंने आरएसी परिसर में अधिकारियों की बैठक ली।
यह भी पढ़ें

राष्ट्रीय पक्षी मोर की जान बचाने के लिए किया आंखों का ऑपरेशन, डॉक्टर ने निकाली 70 ग्राम की गांठ

संरक्षक ने दिया प्रजेन्टेशन

बैठक में टाइगर रिजर्व के बीच आ रहे गांवों के विस्थापन, ग्रामीणों को दिए जाने वाले मुआवजे, बजट समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की। बैठक में मुख्य वन संरक्षक घनश्याम शर्मा, उपवनसरंक्षक एसआर यादव व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इसमें मुख्यवन संरक्षक ने प्रजेन्टेशन दिया। इसमें टाइगर रिजर्व का ग्रासलेंड एरिया तथा बाघों को कहां छोडऩा है को लेकर भी चर्चा की गई। स्टेडिग कमेटी के मेंबर वाल्मीकि थापर ने कहा कि बाघों की सुरक्षा अधिक जरूरी है। बैठक में धर्मेन्द्र खांडेल, वाई के साहु, दौलत सिंह शक्तावत, इन्दराज सिंह, ललित सिंह राणावत मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें

शिक्षकों की सरकार में राठौड़ बने अध्यक्ष व मेहरा हुए उपाध्यक्ष

इन क्षेत्रों को देखा

आरएसी परिसर में बैठक के बाद डीजीपी अजीत सिंह ने मुकुन्दरा का दौरा किया। वे रावठा, लक्ष्मीपुरा, झामरा, दरा, सुंदरपुरा चौकी व अन्य क्षेत्रों में गए। झामरा क्षेत्र में चीतल भी नजर आए। उन्होंने जंगल का ग्रास लैण्ड क्षेत्र व सघन क्षेत्र भी देखा। बाद में सावनभादवा डेम पहुुंचे, यहां तैयार किए जा रहे ग्रास लैंड क्षेत्र को देखा। सूत्रों के अनुसार बुधवार को अजीत सिंह सेल्जर क्षेत्र का दौरा करेंगे।
यह भी पढ़ें

OMG: 15 दिन की जान पहचान में छोडा सात जन्मों का बंधन

फील्ड देखकर करेंगे तय

संक्षिप्त बातचीत में सिंह ने बताया कि मुकुन्दरा में बाघों की बसावट के सिलसिले में ही वे कोटा आए हैं। कहां, कब, कैसे और कितने बाघ छोड़े जाने हैं, यह फिलहाल नहीं कह सकते। फील्ड में विभाग की तैयारियों, वहां की लोकेशन, परिस्थिति सभी चीजों को देखने के बाद पूरी तरह से विचार कर ही बाघों को छोड़ा जाएगा। कितने व कौनसे बाघ लाए जाएंगे? इस प्रश्न पर उन्होंने कहा कि यह सब परिस्थितियों और सरकार के दिशानिर्देश के आधार पर तय करेंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / मुकुन्दरा हिल्स में बाघों को बसाने से पहले स्टेडिग कमेटी ने लिया जायजा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.