कोटा

जिन हनुमानजी से सारे विध्न डरते हैं, उनकी भक्ति में कोरोना ने डाला विध्न, कोटा में श्रद्धालु मास्क पहन कर रहे पूजा

कोटा. देशभर में कोरोना वायरस कोहराम मचा रहा है। लोगों में डर व दहशत व्याप्त है। सार्वजनिक व भीड़ वाल स्थानों पर जाने से लोगा कतरा रहे हैं, बावजूद इसके मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लग रहा है।

कोटाMar 16, 2020 / 01:33 am

Deepak Sharma

कोरोना वायरस का कहर : मंदिरों में मास्क पहनकर कर रहे पूजा

कोटा. देशभर में कोरोना वायरस कोहराम मचा रहा है। लोगों में डर व दहशत व्याप्त है। सार्वजनिक व भीड़ वाल स्थानों पर जाने से लोगा कतरा रहे हैं, बावजूद इसके मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लग रहा है। शहर के गोदावरी धाम, खड़े गणेश मंदिर, बांके बिहारी और मथुराधीश मंदिर में दर्शन के लिए भीड़ कम नहीं हो रही। इस बीच कोरोना वायरस को लेकर मंदिर समितियां सर्तक हो गई हैं। कई लोग मंदिर में मास्क लगाकर पहुंच रहे हैं।
कोटा में अभी कोई ऐसा मरीज सामने नहीं आया है, लेकिन महामारी फैलने की आशंका के मद्ेनजर एहतियात बरती जा रही है। तेजी से फैलते इस वायरस को लेकर धार्मिक संस्थाएं भी सहमी हुई हैं। कई आयोजन रद्द करवा दिए गए हैं। गोदावरी धाम के व्यवस्थापक शैलेन्द्र भार्गव ने बताया कि पुजारी मास्क लगाकर ही पूजा कर रहे हैं। श्रद्धालुओं को सेनेटाइजर का उपयोग करने की सलाह दी है।
—-
मार्च-अप्रेल माह के आयोजन

25 मार्च से चैत्र नवरात्र शुरू हो जाएंगे। इसी दिन गुड़ी पड़वा मनाई जाती है। विक्रम संवत् 2077 शुरू होगा। 27 को गणगौर, 28 को विनायकी चतुर्थी, 29 को श्रीलक्ष्मी पंचमी की पूजा होगी। 1 अप्रेल को दुर्गाष्टमी, 2 को रामनवमी, 4 को कामदा एकादशी, 6 को महावीर जयंती और 8 अप्रेल को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

Hindi News / Kota / जिन हनुमानजी से सारे विध्न डरते हैं, उनकी भक्ति में कोरोना ने डाला विध्न, कोटा में श्रद्धालु मास्क पहन कर रहे पूजा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.