यह भी पढ़ें
डेंगू रोकने में नाकाम रहे तो आंकड़ों में कर दिया खेलगलत रिपोर्ट करने पर जताई नाराजगी
प्रिंसिपल ने लैब में डेंगू मरीजों के रिकॉर्ड को देखा। परामर्श व परीक्षण केन्द्र में पीएमओ गोपाललाल मीणा से बात की। उन्होंने बताया कि वर्तमान में तीन चक्कर में करीब दो सौ मरीजों के नमूने लग रहे है। इनमें 50 से 60 के बीच डेंगू मरीज सामने आ रहे है। पीएमओ से उन्होंने गलत रिपोर्ट करने पर नाराजगी जताई। इस पर पीएमओ ने कहा कि हम सीएमएचओ को ऑनलाइन रिपोर्ट भेज रहे है। उधर, सीएमएचओ कम आंकड़े बता रहे हैं।
यहां लकड़ी तपकर कैसे बन जाती है सुंदर लाठी, पढि़ए खास रिपोर्ट
माना – गलत हो रहा
प्रिंसिपल ने भी माना कि डेंगू मरीजों की रिपोर्ट में गड़बड़झाला हो रहा है। उन्होंने एमबीएस अस्पताल अधीक्षक को डॉ. पीके तिवारी से पूरे मामले में एक्शन लेने, तथ्यात्मक जांच रिपोर्ट पेश कर गलत सूचना देने वाले कार्मिकों को हटाने के कहा है।
सरकार तक नहीं पहुंच रही रिपोर्ट
शहर में तांडव मचा रहे डेंगू के सही आंकड़े सरकार तक नहीं पहुंच रहे है। चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, इस सीजन में ९०० से अधिक मरीज डेंगू की चपेट हैं, जबकि सेन्ट्रल लैब में यह आंकड़ा डेढ़ गुना पहुंच गया है। आंकड़ों को लेकर चिकित्सा विभाग संदेह के घेरे में है। कोटा में महामारी का रूप ले चुके डेंगू के आंकड़े प्रदेश में नम्बर वन पहुंच गए, लेकिन सरकार तक भी आंकड़े नहीं पहुंचाए जा रहे है। गत दिनों खुद चिकित्सा मंत्री बयां कर चुके है कि कोटा में महामारी का रूप ले चुके डेंगू के सही आंकड़े मेरे पास नहीं पहुंच रहे है।
Read More:OMG! कोटा में ये क्या हो गया, 60 से ज्यादा परिवारों का बुझ गया चिराग
डेंगू से 34 मौतों का जिम्मेदार कौन कोटा में इस सीजन में डेंगू से अब तक 34 मौते हो चुकी है। इन मौतों का जिम्मेदार कौन है। चिकित्सा विभाग व नगर निगम हाथ पर हाथ धरा बैठा है। फोगिंग व सर्वे के अलावा कुछ काम नहीं हो रहा। जिला प्रशासन बैठकों में उलझा हुआ है।
डेंगू से 34 मौतों का जिम्मेदार कौन कोटा में इस सीजन में डेंगू से अब तक 34 मौते हो चुकी है। इन मौतों का जिम्मेदार कौन है। चिकित्सा विभाग व नगर निगम हाथ पर हाथ धरा बैठा है। फोगिंग व सर्वे के अलावा कुछ काम नहीं हो रहा। जिला प्रशासन बैठकों में उलझा हुआ है।
इनका यह कहना
डेंगू के आंकड़ों में आ रहे अंतर को दिखवाया जा रहा है। इसके लिए अधीक्षक को जांच के लिए कहा है। सप्ताह में दो दिन राउंड लेने के लिए कहा है। लैब प्रभारी को बोला है कि आंकड़ों में फेरबदल नहीं होना चाहिए। इस मामले में जो भी दोषी होंगे। उनके खिलाफ एक्शन लेंगे।
डॉ. गिरीश वर्मा,प्रिंसिपल, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य
डेंगू के आंकड़ों के मामले में पता किया था। यहां सिर्फ जिले में भर्ती मरीजों के ही आंकड़े भेजे जा रहे हैं। इस कारण आंकड़े सही नहीं आ रहे है। बाकी आंकड़े अपने-अपने जिलों में भेजे जा रहे हैं।
डॉ. आरके लवानिया, सीएमएचओ
डेंगू के आंकड़ों के मामले में पता किया था। यहां सिर्फ जिले में भर्ती मरीजों के ही आंकड़े भेजे जा रहे हैं। इस कारण आंकड़े सही नहीं आ रहे है। बाकी आंकड़े अपने-अपने जिलों में भेजे जा रहे हैं।
डॉ. आरके लवानिया, सीएमएचओ