फिल्टर प्लांट पर ग्रामीणों का प्रदर्शन, 2 घंटे जलापूर्ति रोकी
रावतभाटा. कुंडाल की खातीखेड़ा पंचायत के गांवों में अनियमित पेयजल वितरण व्यवस्था और जल जीवन मिशन के तहत टंकी निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एकलिंगपुरा रामगंजमंडी पचपहाड़ पेयजल योजना फिल्टर प्लांट की जलापूर्ति 2 घंटे बंद कर दी। आक्रोशित ग्रामीणों ने फिल्टर प्लांट पर नारेबाजी की और समस्या का समाधान जल्द करने का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण वापस लौटे। करीब 2 घंटे तक फिल्टर प्लांट पर हंगामा होता रहा। इस दौरान रामगंजमंडी जलदाय विभाग के सहायक अभियंता बलभद्र शर्मा, रावतभाटा जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता अरविंद मौर्य मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की। प्रदर्शन करने वालों में खातीखेड़ा, गिलोता, मन्याखेड़ी, शोगढ़ के ग्रामीण शामिल थे। हंगामा और समझाइश के बाद अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ खातीखेड़ा, गिलोता, मन्याखेड़ी, शोगी और टपरिया गांव में बंद पेयजल लाइनों का निरीक्षण कर शीघ्र पेयजल लाइन मरम्मत कर व्यवस्था सुचारू करने के लिए ठेकेदार को निर्देशित किया। यह है मामला खातीखेड़ा पंचायत के विभिन्न गांवों के लोगों में अनियमित पेयजल आपूर्ति की समस्या और मन्याखेड़ी और शोगढ के मध्य टंकी निर्माण की मांग को लेकर एकलिंगपुरा घाटा स्थित फिल्टर प्लांट पर ग्रामीण पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि कभी लंबे समय से पेयजल की समस्या आ रही है तथा समय-समय पर जलदाय विभाग रामगंजमंडी के अधिकारियों को सूचित किया। कुंडाल की सभी पेयजल लाइनें पचपहाड परियोजना से जुड़ी हुई है और इस परियोजना को जलदाय विभाग रामगंजमंडी के अधिकारी संभालते हैं। लंबे समय तक अधिकारियों को फूटी और लीकेज पाइप लाइन से बाधित पेयजल आपूर्ति के बारे में सूचित करने पर भी कोई समाधान नहीं होने पर ग्रामीणों ने संदीप सिंह मन्याखेड़ी के नेतृत्व में ग्रामीणों के साथ एकलिंगपुरा घाटा पहुंच कर फिल्टर प्लांट को बंद करवा दिया और इसकी सूचना जलदाय विभाग रामगंजमंडी के अधिकारियों को दी। जिस पर राजगंजमंडी से जलदाय विभाग के सहायक अभियंता बलभद्र शर्मा और मेंटीनेस ठेकेदार मौके पर पहुंचे। साथ ही रावतभाटा जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता अरविंद मौर्य भी पहुंचे। इसके बाद ग्रामीणों ने अधिकारियों को जमकर खरीखोटी सुनाई तथा हंगामे की स्थिति बन गई। इसके बाद अधिकारियों ने सभी गांवों में साथ चल कर सर्वे करने और 3 दिन में सभी गांवों की जलापूर्ति को सुचारू करने की बात कही साथ ही टंकी की माग को उच्च अधिकारियों को बताने की बात पर सहमति हुई और ग्रामीणों द्वारा बंद रामगंजमंडी की जलापूर्ति को सुचारू किया गया। इस मौके पर लीलाधर धाकड़, ब्रजराज सिंह, आशु सिंह, बीरम भील, किशना भील, काली बाई भील, प्रेम बाई भील, रतन बैरागी, चौथमल धोबी, चौथमल जंगम, गिरिराज मीणा, मांगीलाल मेहर, बालचंद धाकड़, कपिल अहीर सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। सहायक अभियंता, रामगंजमंडी बलभद्र शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया और शीघ्र ही व्यवस्था सुचारू करने का आश्वासन दिया गया।
शहर की खबरें:
Hindi News / Kota / फिल्टर प्लांट पर ग्रामीणों का प्रदर्शन, 2 घंटे जलापूर्ति रोकी