कोटा

तीन बेटियों के सिर से उठा पिता का साया

कोटा. शुक्रवार को एक मकान पर काम करते समय करंट लगने के बाद दो मंजिल से गिरने पर एक युवक की मौत हो गई। 

कोटाAug 25, 2017 / 09:57 pm

​Zuber Khan

कोटा. शुक्रवार को एक मकान पर काम करते समय करंट लगने के बाद दो मंजिल से गिरने पर एक युवक की मौत हो गई।

कोटा.
जवाहर नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक मकान पर काम करते समय करंट लगने के बाद दो मंजिल से गिरने पर एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
मोहम्मद यासीन ने बताया कि उनका भतीजा कोटड़ी निवासी जाकिर हुसैन(38) जवाहर नगर स्थित एक मकान पर 7 दिन से वेल्डिंग का काम कर रहा था।

शुक्रवार को मकान के दूसरी मंजिल पर फाइवर चद्दर लगाने के लिए जैसे ही वह वेल्डिंग करने लगे तो उसी दौरान मकान के ऊपर से जा रही हाइटेंशन लाइन से फाइवर चद्दर अड़ गई। जिससे अचानक उनके करंट लग गया। करंट का झटका लगते ही वे दो मंजिला मकान से सीधे सड़क पर सिर के बल जा गिरे। जिससे उनके सिर से काफी खून बह गया।
 

यह भी पढ़ें

आमने सामने से भिडे ट्रक-ट्रोला, फिर निजी अस्पताल की दीवार तोडी

 

हादसा होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आस-पास रहने वाले उनके रिश्तेदार भी वहां पहुंचे। वे पहले उन्हें तलवंडी स्थित निजी अस्पताल लेकर गए। वहां से एमबीएस अस्पताल लाए। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
 

यह भी पढ़ें

डेंगू-वायरल ने मचाया आतंक, कटवाए लोगाें को अस्पतालों के चक्कर 

 

इधर जवाहर नगर थाने के उप निरीक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि करंट लगने के बाद दो मंजिल से गिरने पर जाकिर की मौत हुई है। फिलहाल तो पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच की जा रही है। परिजन जिस तरह की रिपोर्ट देंगे उस हिसाब से आगामी कार्यवाही की जाएगी।
 

यह भी पढ़ें

यूपी में बेपटरी हुई ट्रेन तो राजस्थान को याद आई हॉस्पिटल वाली रेलगाडी 

 

तीन छोटी बेटियां हैं
मोहम्मद यासीन ने बताया कि जाकिर के तीन छोटी बेटियां हैं। इस हादसे से उनके सिर से पिता का साया उठ गया। जाकिर के पिता की कुछ समय पहले मौत हो चुकी है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / तीन बेटियों के सिर से उठा पिता का साया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.