जवाहर नगर थाना क्षेत्र स्थित एक बिल्डिंग की छत से फ्लेक्स का स्क्रेप उतारते समय एक युवक का सीढिय़ों से पैर फिसल गया, जिससे उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
यह भी पढ़ें
Video: जब नंगे हुए किन्नर तो मच गया पूरा शहर में ऐसा कोहराम
सब इंस्पेक्टर सूरज सिंह ने बताया कि मृतक राजू के जीजा बनवारी लाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें बताया है कि नागपाल कॉलोनी निवासी राजू ऐरवाल व उसका साथी अजय चंदेल घर से सुबह करीब 4.30 बजे तलवंडी पॉपुलर बिल्डिंग पहुंचे, जहां पहले से ही कटी हुई एंगले पड़ी थी। एंगल को लेकर राजू सीढिय़ों से उतर रहा था, अंधेरा होने से राजू का पैर सीढिय़ों से फिसल गया, जिससे वह नीचे आकर गिर गया। राजू के सिर में गंभीर चोटे आई थी। राजू को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। यह भी पढ़ें