कोटा

राजस्थान का अजीब शहर: दिन में सड़क बनाते हैं, वो रात को खोद जाते हैं, सुबह लोग हिचकोले खाते हैं

राजस्थान का यह शहर बड़ा ही अजीब है। यहां दिन में सड़क बनाई जाती है और रात को कोई आता है वह सड़क खोद जाता है।

कोटाDec 19, 2017 / 09:12 am

​Zuber Khan

कोटा . शहर में बिना अनुमति के केबल बिछाने के लिए सड़कों को खोदने के विरोध में अब लोग ही आगे आने लग गए हैं। सोमवार को डीसीएम पर बिना अनुमति के सड़क की खुदाई की सूचना पर भाजपा शहर कार्यकारिणी के सदस्य इरशाद अली व बोरखेड़ा मण्डल अध्यक्ष मनीष गालव के नेतृत्व में कार्यकर्ता यहां पहुंचे और काम बंद करवा दिया।
इरशाद अली ने बताया कि डीसीएम रोड पर केबल बिछाने के लिए तीन-चार दिन से बिना अनुमति खुदाई करने की शिकायत आई थी।
 

Big News : कोटा यूनिवर्सिटी का कारनामा, 50 हजार रुपए बचाने के लिए कर डाले 21 लाख खर्च

रविवार को खुदाई के कारण एक कार दुर्घटनाग्रस्त भी हो गई। यहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। सोमवार को दोपहर बाद कार्यकर्ता डीसीएम रोड पर पहुंचे और सड़क खुदाई की एनओसी मांगी तो कर्मचारी कोई जवाब नहीं दे पाए। कार्यकर्ताओं ने कार्य बंद करा उद्योग नगर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सामग्री जब्त की।
 

यह भी पढ़ें

जहां मामूली बातों पर कर दिए जाते हैं कत्ल वहां की पुलिस को मिला नंबर वन का खिताब…जानिए कैसे



पुलिस देख कर्मचारी इधर-उधर हो गए। इरशाद अली ने कहा कि ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि दो दिन में सड़क की मरम्मत नहीं की तो पूरे शहर में काम बंद करवा दिया जाएगा। इस अवसर पर मण्डल महामंत्री शैलेन्द्र सोनगरा, प्रभात कश्यप, जीतू नरवाल, तरूण पाल, आदिल, मुराद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। यूआईटी अध्यक्ष आरके मेहता ने बताया कि बिना अनुमति सड़क की खुदाई करने के मामले में न्यास की ओर से ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
 

यह भी पढ़ें

चंबल योद्धा अरूंधती ने बजाया यूक्रेन में कोटा का डंका, अब ये खिलाड़ी ताइक्वांडो में उनकी राह पर



पत्रिका की मुहिम ‘राह हो आसान
राजस्थान पत्रिका ने सड़कों की बिना अनुमति खुदाई के संबंध में समाचार अभियान चलाया। इसमें उजागर किया कि सरकारी विभागों में बिना तालमेल के सड़कों की धड़ाधड़ खुदाई की जा रही है। केबल व पाइप लाइन डालने के बाद सड़क को दुरुस्त नहीं किया जाता। इससे लोग आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। इसके बाद छावनी में पाइप लाइन डालने के लिए जलदाय विभाग ने खोदी गई सड़क को दुरुस्त करवा दिया, लेकिन अन्य क्षेत्रों में स्थिति जस की तस बनी हुई है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / राजस्थान का अजीब शहर: दिन में सड़क बनाते हैं, वो रात को खोद जाते हैं, सुबह लोग हिचकोले खाते हैं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.