यह भी पढ़ें
PM मोदी ने जिस चीता कि जिंदगी मांगी थी, वो फिर मौत से भिड़ने को तैयारगोलियों की बौछारों के बाद भी लड़ते रहे 14 फरवरी की शाम को कमांडेंट चेतन चीता रात 3.30 बजे टीम लीड करते हुए आतंकियों को पकडऩे निकल पड़े। कश्मीर की बांदीपुरा घाटी में हुई मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया। 30 गोलियां एक साथ चेतन की तरफ आईं और उनके शरीर को छलनी कर दिया। इसके बावजूद चेतन ने आतंकवादियों से लड़ते हुए 16 राउंड फायर किया। चेतन ने दो दुर्दांत आतंकियों को ढेर कर दिया था।
यह भी पढ़ें
पीएम बोलेः- हमारे हीरो को लंबी उम्र दे ईश्वर, पूरे देश में दुआओं का दौर जारी देश की दुआएं रंग लाईं मुठभेड़ में एक गोली चेतन के सिर में लगी, जो सिर की हड्डी को चीरकर दाई आंख से निकलते हुए गाल को फाड़कर निकल गई। इस गोली ने ब्रेन को टच किया, जिससे ब्रेन के एक हिस्से को चोट पहुंची। एक गोली दाएं हाथ में, एक बाएं हाथ में, एक दाएं पैर में और दो गोलियां कमर के निचले हिस्से में लगी। बावजूद इसके उन्होंने हार नहीं मानी। उन्हें एयर लिफ्ट कर दिल्ली एम्स लाया गया। जब चिकित्सकों को भी चीता के बचने की उम्मीद नहीं थी तब उनकी मां सुभद्रा चीता ने पत्रिका से कहा था कि उन्हें भगवान पर पूरा भरोसा है कि चेतन जल्द स्वस्थ होकर कोटा आएगा। देशभर से मिली दुआओं और मां का भरोसा जीता और चीता सकुशल रहे। यह भी पढ़ें
चीता ने साथियों में बांट दिया था 1 लाख का इनाम
रक्तदान से करेंगे अभिनंदन गोलियों से छलनी शरीर के साथ करीब 8 महीने में जिंदगी की जंग जीतने के बाद भी चेतन चीता में अभी भी वही जोश और देशभक्ति का जज्बा बरकरार है। चीता के कोटा आने पर भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर सांसद ओम बिरला की पहल पर रक्त से अभिनंदन किया जाएगा। स्टेशन स्थित उपहार सुपर मार्केट के बाहर भाजपा कार्यकर्ता सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रक्तदान करेंगे। वहीं हाड़ौती नव निर्माण परिषद की ओर से भी चीता का अभिनंदन किया जाएगा। यह भी पढ़ें