कोटा

अब मांगा जा रहा हिसाब, लेबर कहां है, और कहां करती है काम

पार्षद ने करवाई जेल रोड की सफाई, मुख्य मार्गों पर सफाई नहीं होने से महापौर और अायुक्त से लेबर का हिसाब मांगा।

कोटाOct 24, 2017 / 01:22 pm

ritu shrivastav

lives of residents living in cleansing of clean workers in district

शहर में मच्छरों के कारण डेंगू ने महामारी का रूप ले लिया है, लेकिन नगर निगम प्रशासन अब भी नहीं चेता। शहर की सफाई व्यवस्था चौपट हो चुकी है। मुख्य मार्गों से लेकर वार्डों में जगह-जगह गंदगी और कचरे के ढेर लगे हैं। निगम की ओर से मुख्य मार्गों की सफाई के लिए अलग से लेबर लगा रखी है, लेकिन लेबर कौनसे क्षेत्र में सफाई करती है, यह पता नहीं है।
यह भी पढ़ें

नोटबंदी के बाद अब सरकार ने बनाई ये घातक प्लानिंग, कभी भी हो सकती है लागू

जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की

पार्षद अतुल कौशल ने महापौर व आयुक्त को पत्र लिखकर मुख्य मार्गों पर कितनी लेबर लगा रखी है और कौन-कौन से मुख्य मार्गों की सफाई लेबर करती है, इसकी जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि नयापुरा चौराहे से अण्टाघर मुख्य मार्ग पर दिवाली से ही जगह-जगह कचरा फैला हुआ है, लेकिन सफाई नहीं की गई। उन्होंने सोमवार को अपने वार्ड के सफाई कर्मचारियों को लेकर जेल रोड की सफाई करवाई। इसके अलावा शहर की कॉलोनियों में भी जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हैं। यह मामला बोर्ड बैठक में भी उठा था, लेकिन स्थिति जस की तस है।
यह भी पढ़ें
कोटा पर फिदा हुई फिल्म इंड्रस्टी, बद्री की दुल्हनियां के बाद अब इस बड़ी फिल्म की होगी शूटिंग

जेसीबी चालक ने पार्क की दीवार तोड़ी

विज्ञान नगर स्थित महात्मा गांधी क्रीड़ा पार्क की दीवार को नगर निगम की कचरा उठाने वाली जेसीबी ने तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करवाई है। कचरा उठाते समय जेसीबी चालक ने दीवार तोड़ दी। इस कारण पार्क में आवारा मवेशी घुस रहे हैं। स्थानीय महिला जाहिदा पठान ने विज्ञान नगर थाने में शिकायत दी है। स्थानीय लोगों ने दीवार की मरम्मत की मांग की है।
यह भी पढ़ें
बहन की शादी से पहले हुई भाई की मौत, विधायक बोले मैं करूंगा हाथ पीले

बैकफुट पर आया निगम प्रशासन

शहर में लगे अवैध होर्डिंग्स व यूनिपोल को हटाने की सार्वजनिक सूचना जारी करने के बाद कार्रवाई को लेकर नगर निगम प्रशासन बैकफुट पर आ गया है। दो माह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे निगम को राजस्व का नुकसान हो रहा है। निगम आयुक्त की ओर से करीब दो माह पहले छतों पर लगे अवैध होर्डिंग्स हटाने के लिए सार्वजनिक सूचना जारी की गई थी। इसके बाद कार्रवाई के लिए निगम ने पांच टीमों का गठन किया था, लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण कार्रवाई को ठण्डे बस्ते में डाल दिया गया। विज्ञापन एजेन्सियों की ओर से जगह-जगह अवैध होर्डिंग्स और यूनिपोल लगा दिए गएढ। इसकी एवज में विज्ञापन प्रदाताओं से मोटी राशि वसूली जा रही है। निगम में कोई राशि जमा नहीं करवाई जा रही। निगम के सर्वे के अनुसार करीब 600 अवैध होर्डिंग्स व यूनिपोल लगे हैं।
यह भी पढ़ें
चिकित्सा विभाग को ठेंगा दिखा रहा श्रीराम दरबार, बन रहा मानव सेवा की मिसाल

मेयर व आयुक्त का करेंगे घेराव

नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष अनिल सुवालका व पार्षद दिलीप पाठक ने आरोप लगाया कि भाजपा जनप्रतिनिधियों के दबाव में निगम कार्रवाई नहीं कर पा रहा। यदि निगम ने सात दिन में कार्रवाई नहीं की तो कांग्रेस पार्षद मेयर व आयुक्त का घेराव करेंगे। उन्होंने बिना भेदभाव के अवैध होर्डिंग्स हटाने की मांग की है। राजस्व समिति अध्यक्ष महेश गौतम लल्ली ने कहा कि राजस्व अनुभाग की ओर से अवैध होर्डिंग्स व यूनिपोल हटाने के लिए तीन-चार बार पत्र लिखा जा चुका है, लेकिन अभी तक कार्रवाई शुरू नहीं की है। पुन: इस बारे में आयुक्त से बात करेंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / अब मांगा जा रहा हिसाब, लेबर कहां है, और कहां करती है काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.