corona live update : होम कॉरेंटाइन के नागरिकों की 24 घंटे निगरानी , घर के बाहर लगेगा नोटिस कोरोना से लडऩे के लिए कोटा के व्यापारी भी तैयार हो गए हैं। व्यापारियों और उद्यमियों ने स्वेच्छा से कारोबार बंद रखने का निर्णय किया है। कोटा व्यापार महासंघ की कार्यकारणी एवं संस्थाओं के पदाधिकारियों की शनिवार को करीब तीन घंटे चली आपातकालीन बैठक के बाद कोटा बंद का निर्णय किया है। बैठक में महासंघ की करीब 140 संस्थाओं के अध्यक्ष एवं सचिव ने भाग लिया। अध्यक्ष क्रांति जैन ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए बरती जा रही सावधानियों के तहत 22, 23 तथा 24 मार्च को सम्पूर्ण कोटा बंद करने का निर्णय लिया है। साथ ही, 25 मार्च से 31 मार्च तक कोटा के समस्त बाजार दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक ही आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर खोलने का निर्णय लिया।
कोरोना ने छीन ली दिहाडी मजदूरों की रोजी रोटी
राहत की मांग उठाई कोरोना के चलते कोटा के उद्योग धंधों की कमर टूट गई है। संकट की घड़ी से निपटने के लिए व्यापारी सरकार के साथ खड़े हैं। इस आपदा को देखते हुए एवं व्यापार बंद की स्थिति से न तो पैसा आएगा, न जाएगा। इसलिए बैंकों को लोन की किस्त एवं ब्याज का समय पर भुगतान नहीं हो पाएगा। अत: कम से कम तीन माह की राहत दी जाए। आयकर जमा कराने की तिथि 31 मार्च है, इसे भी बढ़ाई जाए। नगरीय कर, यूडी टैक्स में सीज की कार्रवाई बंद की जाए।
राहत की मांग उठाई कोरोना के चलते कोटा के उद्योग धंधों की कमर टूट गई है। संकट की घड़ी से निपटने के लिए व्यापारी सरकार के साथ खड़े हैं। इस आपदा को देखते हुए एवं व्यापार बंद की स्थिति से न तो पैसा आएगा, न जाएगा। इसलिए बैंकों को लोन की किस्त एवं ब्याज का समय पर भुगतान नहीं हो पाएगा। अत: कम से कम तीन माह की राहत दी जाए। आयकर जमा कराने की तिथि 31 मार्च है, इसे भी बढ़ाई जाए। नगरीय कर, यूडी टैक्स में सीज की कार्रवाई बंद की जाए।