कोटा

आकाशवाणी से छावनी पहुंचा कोरोना ! 23 वर्षीय युवक मिला पॉजिटिव

शाम को आई रिपोर्ट में छावनी निवासी 23 वर्षीय युवक संक्रमित मिला हैं।
 

कोटाMay 03, 2020 / 10:49 pm

Kanaram Mundiyar

कोटा में कोरोना संक्रमण के दो मामले रविवार को सामने आए हैं। इसके साथ कुल संक्रमित होने वाली मरीजों का आंकड़ा 209 पहुंच गया है। सुबह कुन्हाड़ी क्षेत्र से एक मामला सामने आया था तो वहीं शाम को आई रिपोर्ट में छावनी निवासी 23 वर्षीय युवक संक्रमित मिला हैं।
ऑटो चालकों की मनमानी, कोचिंग विद्यार्थियों से वसूला मनमाना किराया


सब्जी बेचने का करता था काम

बारां जिले के मांगरोल क्षेत्र के रामपुरा भगतान गांव निवासी युवक छावनी रामचन्द्रपुरा में किराए से रहता है। वह पांच अप्रेल से सब्जी बेचने का काम शुरू किया था। वह थोक फल सब्जी मंडी से सब्जी खरीदकर बेचता था। 26 अप्रेल को आकाशवाणी कॉलोनी में पॉजिटिव युवक आया था, उस दिन वह भी उस कॉलोनी में सब्जी बेचने गया था। उसकी पत्नी साथ रहती है, लेकिन गर्भवती होने के कारण कई दिनों से गांव में ही है। वह अभी फिलहाल अकेला है। उसने बताया कि 29 अप्रेल को छावनी मौसी के घर पर चचेरी बहन के बर्थडे में भी गया था। वहां चार-पांच जने थे। उसने वहां खाना भी खाया। उसे गांव जाना था। इस कारण जांच के लिए एमबीएस अस्पताल गया था, लेकिन उसे नए अस्पताल भेज दिया। सेम्पल लेने के बाद उसे अस्पताल में रोक लिया। रविवार को दिन में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसने मकान मालिका को भी सूचना कर दी है।
कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने यमराज पहुंचे एमबीएस अस्पताल


घर पर था बीमार
कुन्हाड़ी क्षेत्र निवासी युवक मानसिक तौर पर बीमार रहता था। उसे उ”ा लेवल की डायबिजिट की शिकायत भी है। उसका पहले से इलाज चल रहा था। वह अंता में शिक्षा विभाग में लिपिक था, लेकिन कई सालों पहले मानसिक तौर पर बीमारी रहने से नौकरी छोड़ दी थी। उसके बड़े भाई ने बताया कि शनिवार को उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। पल्स तेज चलने लगी। उसे एमबीएस अस्पताल लेकर गए, लेकिन उसे नए अस्पताल रैफर कर दिया। वहां ऑक्सीजन पर लिया। उसकी कोविड के सेम्पल लिए थे। उसकी रविवार को सुबह पॉजिटिव रिपोर्ट आई। जबकि उसे सर्दी, जुकाम व बुखार जैसे कोई लक्षण नहीं थे। वह भी सम्पर्क में आया है। वह भी मेडिकल टीम से जांच करवाएगा।

Hindi News / Kota / आकाशवाणी से छावनी पहुंचा कोरोना ! 23 वर्षीय युवक मिला पॉजिटिव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.