कोटा

Corona Live update : कल से तीन दिन के लिए कोटा लॉक डाउन

जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किए आदेश 22 मार्च की सुबह से 25 मार्च सुबह 6 बजे आदेश प्रभावी, आवश्यक सेवाओं के अलावा सभी संस्थान और प्रतिष्ठान रहेंगे बंद
 
 
 

कोटाMar 21, 2020 / 07:03 pm

Kanaram Mundiyar

Corona Live update : कल से तीन दिन के लिए कोटा लॉक डाउन

कोटा. कोटा जिला आगामी तीन दिनों तक बंद रहेगा। जिला कलक्टर ने मेडिसिन, राशन, दूध, सब्जी, एलपीजी गैस, पेट्रोल पम्प एवं रिटेल आउटलेट व पानी सप्लाई, बैंक, एटीएम के अतिरिक्त सभी संस्थान 22 तारीख को सुबह 6 बजे से लेकर 25 मार्च प्रात: 6 बजे तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। कचोरी, समोसा, मिठाई एवं अन्य खाद्य पदार्थ बनाने वाली प्रतिष्ठान भी पूर्णतया बंद रहेंगी। उक्त आदेश रोडवेज बस स्टैंड, हॉस्टल में निवासरत विद्यार्थियों के लिए होम डिलीवरी करने वाले खाद्य पदार्थों पर लागू नहीं होगा। उक्त आदेश की पालना जिला पुलिस अधीक्षक शहर कोटा, आयुक्त नगर निगम, सचिव नगर विकास न्यास, जिला रसद अधिकारी, समस्त उपखंड मजिस्ट्रेट, तहसीलदार एवं समस्त नगर पालिका कोटा जिला द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। कलक्टर ने आदेश में सलाह दी है कि 22 मार्च से लेकर 25 मार्च तक सभी अपने घरों में रहें। मेडिकल इमरजेंसी होने पर ही घर से निकलें।
कोरोना इफेक्ट: बंद रहेगा कोटा, 25 से 31 मार्च तक ये रहेगी व्यवस्था,नहीं खुला सर्राफा मार्केट

जनता कर्फ्यू के समर्थन में थोक फलसब्जीमंडी रहेगी बंद
कोटा. प्रधानमंत्री के आह्वान पर रविवार को पूरे देश में जनता कर्फ्यू के समर्थन में थोक फलसब्जी मंडी समिति ने भी बंद का समर्थन किया और मंडी बंद रखने की घोषणा की। कोटा थोक फ्रूट एण्ड वेजीटेबल मर्चेंट संघ के महासचिव संतोष मेहता ने बताया कि संघ की ओर से जनता कफर््यू के समर्थन में मंडी बंद रखनेे पत्र शनिवार को सचिव हेमलता मीणा को सौंपा। मंडी सचिव हेमलता मीणा ने 22 मार्च को मंदी में कारोबार बंद रहेगा। अत: किसान भाइयों से अनुरोध है कि कृर्षि जिंस लेकर रविवार को मंडी में नहीं आए।

Hindi News / Kota / Corona Live update : कल से तीन दिन के लिए कोटा लॉक डाउन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.