कोरोना इफेक्ट: बंद रहेगा कोटा, 25 से 31 मार्च तक ये रहेगी व्यवस्था,नहीं खुला सर्राफा मार्केट जनता कर्फ्यू के समर्थन में थोक फलसब्जीमंडी रहेगी बंद
कोटा. प्रधानमंत्री के आह्वान पर रविवार को पूरे देश में जनता कर्फ्यू के समर्थन में थोक फलसब्जी मंडी समिति ने भी बंद का समर्थन किया और मंडी बंद रखने की घोषणा की। कोटा थोक फ्रूट एण्ड वेजीटेबल मर्चेंट संघ के महासचिव संतोष मेहता ने बताया कि संघ की ओर से जनता कफर््यू के समर्थन में मंडी बंद रखनेे पत्र शनिवार को सचिव हेमलता मीणा को सौंपा। मंडी सचिव हेमलता मीणा ने 22 मार्च को मंदी में कारोबार बंद रहेगा। अत: किसान भाइयों से अनुरोध है कि कृर्षि जिंस लेकर रविवार को मंडी में नहीं आए।
कोटा. प्रधानमंत्री के आह्वान पर रविवार को पूरे देश में जनता कर्फ्यू के समर्थन में थोक फलसब्जी मंडी समिति ने भी बंद का समर्थन किया और मंडी बंद रखने की घोषणा की। कोटा थोक फ्रूट एण्ड वेजीटेबल मर्चेंट संघ के महासचिव संतोष मेहता ने बताया कि संघ की ओर से जनता कफर््यू के समर्थन में मंडी बंद रखनेे पत्र शनिवार को सचिव हेमलता मीणा को सौंपा। मंडी सचिव हेमलता मीणा ने 22 मार्च को मंदी में कारोबार बंद रहेगा। अत: किसान भाइयों से अनुरोध है कि कृर्षि जिंस लेकर रविवार को मंडी में नहीं आए।