झोलाछाप डॉक्टर के क्लिनिक पर छापा, सीज नए अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से रविवार को पहली बार कोरोना नेगेटिव 9 मरीजों की छुट्टी की गई। अस्पताल के गेट पर खड़े होकर जिला कलक्टर ओम कसेरा, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना, अधीक्षक सीएस सुशील, डॉ. निलेश जैन, डॉ. आरपी मीणा, डॉ. एस जैलिया समेत समस्त स्टाफ ने तालियां बजाकर मरीजों का उत्साहवर्धन किया।
कैसे जीती जंग…
आइसोलेशन वार्ड में बिताए पलों को साझा करते हुए भीमगंजमंडी क्षेत्र के तेलघर निवासी ने बताया कि कोटा मेडिकल की चिकित्सा टीम का पूरा सहयोग मिला। समय पर उन्हें गोली-दवा दी गई। खाना व चाय दी। टीम बीच-बीच में हमारा उत्साहवर्धन भी करती रही।
आइसोलेशन वार्ड में बिताए पलों को साझा करते हुए भीमगंजमंडी क्षेत्र के तेलघर निवासी ने बताया कि कोटा मेडिकल की चिकित्सा टीम का पूरा सहयोग मिला। समय पर उन्हें गोली-दवा दी गई। खाना व चाय दी। टीम बीच-बीच में हमारा उत्साहवर्धन भी करती रही।