कोटा

पहली बार कोरोना नेगेटिव मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे

कोटा में कोरोना से ठीक हुए 9 जनों की छुट्टी
 

कोटाApr 26, 2020 / 09:35 pm

Jaggo Singh Dhaker

पहली बार कोरोना नेगेटिव मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे

कोटा. हम कोरोना जैसी बीमारी से डरे नहीं, बल्कि हिम्मत रखी और खुद का इलाज करवाया। परिजनों का भी धैर्य बंधवाया। इंसानों के लिए ‘भगवानÓ कहलाने वाले चिकित्सकों ने अपनी सेवा बल से हमें नया जीवन दिया। यह अहसास हुआ कि खुद से बढ़कर दूसरों का जीवन बचाना महत्वपूर्ण है। कुछ एेसे ही विचार कोरोना का इलाज कराने के बाद स्वस्थ होकर घर लौटे लोगों ने व्यक्त किए।
झोलाछाप डॉक्टर के क्लिनिक पर छापा, सीज

नए अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से रविवार को पहली बार कोरोना नेगेटिव 9 मरीजों की छुट्टी की गई। अस्पताल के गेट पर खड़े होकर जिला कलक्टर ओम कसेरा, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना, अधीक्षक सीएस सुशील, डॉ. निलेश जैन, डॉ. आरपी मीणा, डॉ. एस जैलिया समेत समस्त स्टाफ ने तालियां बजाकर मरीजों का उत्साहवर्धन किया।
कैसे जीती जंग…
आइसोलेशन वार्ड में बिताए पलों को साझा करते हुए भीमगंजमंडी क्षेत्र के तेलघर निवासी ने बताया कि कोटा मेडिकल की चिकित्सा टीम का पूरा सहयोग मिला। समय पर उन्हें गोली-दवा दी गई। खाना व चाय दी। टीम बीच-बीच में हमारा उत्साहवर्धन भी करती रही।

Hindi News / Kota / पहली बार कोरोना नेगेटिव मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.