कोटा

एक दिन में ही कोटा में आए 22 नए कोरोना पॉजिटिव

अब तक कोरोना पॉजिटिव केस 144 हो गए हैं
 

कोटाApr 24, 2020 / 08:38 pm

Jaggo Singh Dhaker

Lost employment,,,

कोटा. कोटा जिले में कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को 22 पॉजिटिव केस सामने आए। इस तरह अब तक कोरोना पॉजिटिव रोगी 144 हो गए हैं। कोटा जिले में चार हजार से ज्यादा लोगों की जांच के बाद ये केस सामने आए हैं। सुखद बाद यह है कि इनमें से 60 रोगी ठीक हो चुके हैं। राज्य की बात करें तो जयपुर और जोधपुर के बाद कोटा में कोरोना से सबसे ज्यादा रोगी हैं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और नियंत्रक डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि शुक्रवार को पॉजिटिव रोगियों में 13 श्रमिक सुकेत की एक निर्माण कंपनी से जुड़े हैं। जिनकी आयु 23 वर्ष से 51 वर्ष के बीच है। दो नगर निगम, कोटा के सफाई कर्मचारी हैं। जिनकी आयु 35 वर्ष और 37 वर्ष है। इसके अलावा 32 वर्षीय एक पुरुष निवासी सुभाष नगर, 60 वर्षीय महिला निवासी शिवपुरा, 26 वर्षीय पुरुष निवासी टिपटा, 44 वर्षीय पुरुष निवासी सीमल्या टोल नाका, 25 वर्षीय पुरुष निवासी पीपल्दाखुर्द, इटावा, 60 वर्षीय पुरुष निवासी अनन्तपुरा और 49 वर्षीय महिला निवासी भीमगंजमंडी शामिल है।
कोटा से रवाना हुए हरियाणा और आसाम के विद्यार्थी

झोलाछाप डॉक्टर के क्लिनिक पर छापा, सीज
शहर में कोरोना की आड़ में झोलाछाप डॉक्टर मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। चिकित्सा विभाग व औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने शुक्रवार को किशोरपुरा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर बंजारा कॉलोनी साजीदेहड़ा स्थित झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर छापा मारा तो मामला उजागर हुआ। टीम ने क्लिनिक को सीज कर दिया।
कोरोना के मरीजों को मिलेगी डायलिसिस की सुविधा

ड्रग टीम के सदस्यों ने बताया कि झोलाछाप मोहम्मद यूसुफ अंसारी लॉकडाउन में भी शटर बंदकर घर के अंदर से क्लिनिक चला कर मरीजों का इलाज कर रहा था। जब उससे चिकित्सा अभ्यास करने संबंधित दस्तावेज मांगे तो उसने मना कर दिया। पीपीई किट पहन कर ड्रग विभाग की टीम का एक सदस्य अंदर पहुंचा तो चौंकाने वाले हालात मिले। क्लिनिक के अंदर दो बेड पर मरीजों का इलाज किया जा रहा था। टीम को देखकर मरीज भाग गए।

Hindi News / Kota / एक दिन में ही कोटा में आए 22 नए कोरोना पॉजिटिव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.