रेलवे सभी टिकटों का पूरा पैसा लौटाएगी, रिफंड करने के लिए बनाई व्यवस्था शनिवार को 112 संदिग्धों की स्क्रीनिंग की गई। इसे मिलाकर 552 जनों की अब तक स्क्रीनिंग हो चुकी।
इसके अलावा जिले में आरआरटी टीम, सभी सरकारी अस्पतालों की ओपीडी और घर-घर सर्वे में मिलाकर कुल 76723 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इसमें घर-घर आईएलआई सर्वे के 67329 और अस्पतालों की ओपीडी के 8841 मरीज शामिल हैं। अस्पतालों के ओपीडी में 8841 मरीजों की स्क्रीनिंग में 1541 मरीज आईएलआई के पाए गए। इसी तरह 627 टीमों द्वारा 14537 घरों के 67329 सदस्यों के सर्वे में 3155 हाई रिस्क गु्रप और 648 आईएलआई के मरीज सामने आए।
इसके अलावा जिले में आरआरटी टीम, सभी सरकारी अस्पतालों की ओपीडी और घर-घर सर्वे में मिलाकर कुल 76723 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इसमें घर-घर आईएलआई सर्वे के 67329 और अस्पतालों की ओपीडी के 8841 मरीज शामिल हैं। अस्पतालों के ओपीडी में 8841 मरीजों की स्क्रीनिंग में 1541 मरीज आईएलआई के पाए गए। इसी तरह 627 टीमों द्वारा 14537 घरों के 67329 सदस्यों के सर्वे में 3155 हाई रिस्क गु्रप और 648 आईएलआई के मरीज सामने आए।
‘बड़ा दिल दिखाएं निजी स्कूल, तीन माह का शुल्क माफ करें’
रामगंज में मरीज के सम्पर्क में आए
जयपुर के रामगंज में कोविड19 मरीज के चार जनों के सम्पर्क में आने व उनके कोटा पहुंचने की सूचना पर चिकित्सा विभाग की टीम ने रात 11 बजे चारों को एमबीएस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया।
रामगंज में मरीज के सम्पर्क में आए
जयपुर के रामगंज में कोविड19 मरीज के चार जनों के सम्पर्क में आने व उनके कोटा पहुंचने की सूचना पर चिकित्सा विभाग की टीम ने रात 11 बजे चारों को एमबीएस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया।