इन दो दिनों में आवश्यक सामग्री वाली दुकानें खुलेगी जिसमें दवाई, दूध और सब्जियां शामिल है। इसके बाद 25 से 31 मार्च तक कोटा के बाजार दोपहर 12 बजे खुलेंगे और शाम 6 बजे बंद हो जाएंगे। यह जानकारी महासंघ की आपात बैठक के बाद अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने दी।
मेडिसिन, राशन, दूध , सब्जी एलपीजी, गैस,, पेट्रोल पंप एवं रिटेल आउटलेट व पानी सप्लाई, बैंक, एटीएम के अतिरिक्त सभी संस्थान 22 तारीख को सुबह 6:00 बजे से लेकर 25 मार्च प्रातः 6:00 बजे तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।
कचोरी, समोसा, मिठाई एवं अन्य खाद्य पदार्थ बनाने वाली प्रतिष्ठान भी पूर्णतया बंद रहेंगी। उक्त आदेश रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस स्टैंड हॉस्टल में निवासरत विद्यार्थियों के लिए होम डिलीवरी करने वाले खाद्य पदार्थों पर लागू नहीं होगा। उक्त आदेश की पालना जिला पुलिस अधीक्षक शहर कोटा,आयुक्त नगर निगम, सचिव नगर विकास न्यास, जिला रसद अधिकारी, समस्त उपखंड मजिस्ट्रेट, तहसीलदार एवं समस्त नगर पालिका कोटा जिला द्वारा सुनिश्चित की जाए।
प्रशासन ने अपील की है की 22 मार्च से लेकर 25 मार्च तक सभी अपने घरों में रहे। मेडिकल इमरजेंसी होने पर ही घर से निकले। उधर कोरोना वायरस से बचने के लिए सर्राफा व्यापारी जागरूक होने लगे हैं। शनिवार को कुछ व्यापारियों ने सुबह से दुकान नहीं खोली तो न्यू सर्राफा मार्केट में कुछ दुकानदारों ने दोपहर बाद दुकानें बंद करके घरों पर सुरक्षित रहना मुनासिब समझा।