यह भी पढ़ें
अमित शाह के बेटे की संपत्ति में इजाफे का कांग्रेसियों ने ऐसे किया विरोध हेलमेट नहीं पहनना है तो कानून बदलवा दें सूत्रों के अनुसार विधायकों के विरोध पर एसपी भी तल्खी से बोल पड़े। कहा कि, ट्रेफिक पुलिसकर्मी को धूप में 10 घंटे खड़ा रहने का शौक नहीं है। यदि हेलमेट को बंद करना है तो वे कानून बदला दें। बैठक में तल्खी बढ़ने के बाद आखिरकार गृहमंत्री ने दखल किया और विधायकों को हादसे के शिकार मृतकों के परिजनों से मिलकर पीड़ा महसूस करने की हिदायत दे डाली। कटारिया ने सख्ती से कहा, हादसे रोकने के लिए दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करना ही होगा। कोई नहीं लगाता है तो चालान बनाए जाएं। यह भी पढ़ें
व्यापारी हो जाएं सावधान, डीलरशिप के नाम पर हो रही धोखाधड़ी बैठक छोड़ी तो गुस्साए गृहमंत्री अपराध समीक्षा बैठक में कोटा पुलिस के अधिकारियों ने जब आंकड़े गिनाते हुए अपराधों में कमी आने का दावा किया तो विधायक भवानी सिंह राजावत ने मोर्चा खोल दिया। राजावत बोले कि, आंकड़े गिनाने से अपराधों में कमी नहीं आती। रेलवे कॉलोनी में दम्पत्ति की हत्या के आरोपी अभी तक नहीं पकड़े गए। उड़िया बस्ती में किशोरी की हत्या कर दी गई। ऐसा लगता है कि मानो अब पुलिस के पास अपराधियों को पकड़ने के बजाय चालान बनाने का ही काम रह गया है। इसके बाद राजवात बैठक से उठे और बाहर निकल गए। इर पर गृह मंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि ऐसे बैठकों से जाएंगे तो अगली बार से उन्हें नहीं बुलाऊंगा। नाराज गृह मंत्री ने यहां तक कह दिया कि जनप्रतिनिधि पुलिस से ना उलझें। यदि उन्हें स्थानीय अधिकारियों से कोई शिकायत है तो बताएं उनकी शिकायतों की जांच जयपुर के अधिकारियों से करा लेंगे। Read More: घर में घुसकर मां-बाप पर फेंका पत्थर, जाग हुई तो 3 साल की मासूम को कुएं में फेंक गए हेलमेट से बाल उड़ने पर हो चुकी है फजीहत गौरतलब है कि विधायक भवानी सिंह राजावत हमेशा हेलमेट अनिवार्यता के विरोध में रहे हैं। पूर्व में भी तत्कालीन एसपी अमनदीप सिंह कपूर के समय पुलिस बैठक में उन्होंने विरोध किया था। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि हेलमेट लगाने से सिर के बाल उड़ जाते हैं। पास से गुजरने वाले वाहन की आवाज सुनाई नहीं देती।