यह भी पढ़ें
Video: जिला परिषद की बैठक को बनाया तमाशा, मर्यादा ताक में रखकर भिड़े जनप्रतिनिधि
कलक्टर ने डिप्टी कलक्टर मोहनलाल प्रतिहार को प्रदर्शन स्थल पर बात सुनने के लिए भेजा। कलक्टर के बैठक में नहीं आने पर भरतसिंह एसडीओ से बोले उन्हें आना चाहिए। बैठक में आकर कलक्टर मेहरबानी नहीं करते, उनका आना अनिवार्य है। इसके बाद आक्रोशित कार्यकर्ता कलक्ट्री पहुंचे और वहां पुतला लेकर विरोध प्रदर्शन किया। यह भी पढ़ें
जनप्रतिनिधि लड़ते रहे, लाचार अधिकारी तमाशा देखते रहे …देखिए तस्वीरें
इसके बाद वापस पंचायत समिति के बाहर आकर भरत सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा, आज कलक्टर नहीं आए, इसलिए गुरुवार को दुबारा आकर प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन के दौरान लाडपुरा पंचायत समिति कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घुसने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। प्रदर्शन में पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा, कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री पंकज मेहता, पूनम गोयल, देहात जिला महामंत्री हेमंत नागर, उपाध्यक्ष टीकम माली, पीसीसी सदस्य इकराम खान सहित कई पदाधिकारी भी शामिल हुए।Read More: फर्जी निकला कोटा के हैंगिंग ब्रिज पर हुए भयानक हादसे का वायरल वीडियो
रास्ता बाधित रहा
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं पंचायत समिति कार्यालय के सामने पुतला लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के चलते नयापुरा में रास्ता दो घंटे तक बाधित रहा। पुलिस ने वाहनों को अन्य वैकल्पिक मार्गों से निकाला।