कोटा जिले के लाडपुरा प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू ने कहा कि चार साल में भाजपा सरकार में लगाए अधिकारी तक नहीं हटा पाए। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोटा में यूडीएच मंत्री की मौजूदगी में एक अधिकारी के कामकाज अटकाने को लेकर शिकायत की थी, लेकिन पच्चीस दिन हो गए। उस अधिकारी का कुछ नहीं हुआ। अब वह अधिकारी कह रहा कि सीएम को शिकायत कर दी, तब भी मेरा कुछ नहीं हुआ। इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरता है।
पिछले दिनों मंत्री बीडी कल्ला ने आरएसएस की विचारधारा से जुड़े शिक्षकों के तबादले किए तो दूसरे ही दिन कोटा में कांग्रेस पदाधिकारी की सिफारिश पर पुन: लगा दिया गया। ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की पूछ होनी चाहिए।