यह भी पढ़ें
OMG: 15 दिन की जान पहचान में छोडा सात जन्मों का बंधन
मवैशियाें के कारण हुई मौत रिकार्ड में दर्ज धरने को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री भरत सिंह ने कहा कि शहर में आए दिन आवारा मवेशी लोगों की जान ले रहे हैं, लेकिन निगम के अधिकारी आंखे मूंदे बैठे हैं। तीन साल में 20 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। कोटा ने हिन्दुस्तान में नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि शहर में आवारा मवेशी की रोकथाम के लिए पिछले दिनों तत्कालीन जिला कलक्टर से मिले थे तब उन्होंने आवारा मवेशी को हटाने के लिए एक माह का समय मांगा था। इस पर उन्हें दो माह का समय दिया। साथ ही एक शर्त भी रखी कि यदि आप नहीं हटा सके तो मैं सिर के बाल मुंडवा दूंगा। उन्होंने बाल मुंडवा दिए, लेकिन आज तक सड़कों से आवारा मवेशी नहीं हटे। यह भी पढ़ें