16 गोलियों से छलनी शरीर से भी मौत को हरा देने वाले जांबाज सीआरपीएफ कमांडेंट चेतन चीता ने कश्मीरी अलगाव की बात करने वाले नेशनल कांफ्रेंस नेता फारूख अब्दुल्ला को माकूल जवाब दिया है। कोटा आए चीता ने कहा कि ‘हम ठान लें तो हमें लाल चौक पर झंडा फहराने से कोई रोक नहीं सकता।’ हालांकि साथ ही कहा- कश्मीर समस्या का समाधान कभी भी आर्मी नहीं हो सकती, केवल पॉलिटिशियंस ही इसका समाधान निकाल सकते हैं। कोटा आने के बाद चीता मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने जंग के मैदान से लेकर राजनीति पर खुल के बात की। कहा-सरकार को आतंकवाद पर और बोल्ड डिसिजन लेने होंगे।
यह भी पढ़ें
कोटा पहुंचते ही फिर दहाड़े चीता, बोले- दुश्मन के हौसले पस्त करने जल्द जाऊंगा कश्मीर
बिगड़े बोल : ये कहा था फारुख अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस नेता फारूख अब्दुल्ला ने 27 नवंबर को कहा था कि वे (केंद्र सरकार और भाजपा) पाक अधिकृत कश्मीर में तिरंगा फहराने की बात कर रहे हैं, मैं उनसे कहता हूं कि श्रीनगर के लाल चौक में तो पहले तिरंगा फहरा कर दिखा दें, पीओके की बात बाद में करना।’ जिसका माकूल जवाब कमांडेंट जीता ने शुक्रवार को दिया।
यह भी पढ़ें
सीआरपीएफ कमांडेंट चेतन चीता की सुरक्षा में सेंध, कोटा एयरपोर्ट पर रिसीव करने आए चाचा के साथ हुई हाथापाई
धारा 370 को बताया अलग-थलग करने की कोशिश धारा 370 पर कमांडेंट चीता ने कहा कि कश्मीर से भारत को अलग-थलग करने में धारा 370 का अहम रोल है। हम हमारे ही देश में जमीन नहीं खरीद सकते। वहां बस नहीं सकते। आखिर ऐसे कानूनों क्या जरूरत जो देश को ही बांट दे। इससे सेना भी परेशान है।