कोटा

खुलासा: कोटा में नोट छाप रहे हॉस्टल संचालक, बच्चों की खैरियत पूछना तो दूर उनकी शक्ल तक नहीं देखते

कोटा में हॉस्टल चला रहे 90 फीसदी लोग अपने यहां रह रहे बच्चों की खैरियत पूछना तो दूर कभी उनकी शक्ल तक देखने नहीं आते।

कोटाJan 08, 2018 / 08:28 am

​Zuber Khan

कोटा . कोटा में हॉस्टल चला रहे 90 फीसदी लोग अपने यहां रह रहे बच्चों की खैरियत पूछना तो दूर कभी उनकी शक्ल तक देखने नहीं आते। रूमानिया से प्रकाशित होने वाले रिसर्च जर्नल यूरोपियन एकेडमिक रिसर्च (ईएआर) के शोध में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। शोध में सामने आया कि 80 फीसदी लोगों का मूल कारोबार हॉस्टल संचालन नहीं है, वे सिर्फ साइड बिजनेस के तौर पर यह काम कर रहे। कोटा में छात्रों की बढ़ती आत्महत्याओं की वजह तलाशने के लिए ईएआर ने जून से अगस्त 2017 के बीच विस्तृत अध्ययन कराया।
 

Read More: उच्च शिक्षा मंत्री बोलीं – वीएमओयू में शिक्षकों के खाली पदों पर जल्द होगी भर्ती

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (वीएमओयू) के स्कूल ऑफ एज्युकेशन के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पातांजलि मिश्रा और शोध छात्र भूपेंद्र सिंह ने कोचिंग छात्रों की संतुष्टि का स्तर जानने के साथ ही शिक्षकों की पढ़ाई का तरीका, हॉस्टल में मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा कर सुसाइड के लिए जिम्मेदार डार्क जोन की तलाश की। इसके आधार पर बच्चों की जिंदगी बचाने के लिए कोचिंग का स्ट्रेस कम करने और हॉस्टल की समस्याओं को खत्म करने के सुझाव भी दिए गए। ईएआर ने इस शोध को ‘क्लेश ऑफ कॉम्पटीशन ए स्टडी ऑन कोचिंग क्लासेज ऑफ कोटा टाइटल से सितंबर 2017 के अंक में प्रकाशित किया।
 

Read More: अंतरराष्ट्रीय यूथ बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी अरुंधती

बच्चों से नहीं कोई वास्ता
हॉस्टल के हालात जानने के लिए शोध के दौरान सेविन डाइमेंशन हॉस्टल ऑनर सेटिस्स्फेक्शन सर्वे किया गया। इसमें 55 फीसदी हॉस्टल मालिकों और संचालकों ने साफ-साफ कह दिया कि वह बच्चों की जिंदगी में कोई दखल नहीं देते। सिर्फ 45 फीसदी ने माना कि वे अभिभावक की तरह बच्चों की हर गतिविधि पर ध्यान देते हैं। 75 फीसदी ने यह भी माना कि बच्चे परीक्षा और त्यौहार नजदीक आते ही अकेलापन महसूस कर अवसाद में घिर जाते हैं जबकि 25 फीसदी ने कभी इस ओर गौर ही नहीं किया।
 

यह भी पढ़ें

मंत्री ने मांगे 50 लाख, फोन पर कहा-मैं कोटा में हूं, जल्द करो इंतजाम



सुरक्षा इंतजाम के लिए खड़े किए हाथ
शोध में सामने आया कि 78 फीसदी हॉस्टल संचालक छात्रों की सुरक्षा के लिए बिल्कुल भी गंभीर नहीं थे। सिर्फ 10 फीसदी संचालकों ने ही बताया कि उन्होंने सुरक्षा के लिए बायोमेट्रिक अटेंडेंस, सिक्योरिटी गार्ड, सीसीटीवी कैमरे और लेट नाइट चेकिंग जैसे इंतजाम किए हैं। वहीं 12 फीसदी ने इसका जवाब ही नहीं दिया। किसी भी हॉस्टल मालिक ने खेल सुविधा का इंतजाम होने से इनकार कर दिया। वहीं 35 फीसदी हॉस्टल में तो टीवी तक नहीं था।

 

यह भी पढ़ें

कोटा की हवा में बिछा मौत का जाल काटेगी पुलिस



सुरक्षा इंतजाम के लिए खड़े किए हाथ
शोध में सामने आया कि 78 फीसदी हॉस्टल संचालक छात्रों की सुरक्षा के लिए बिल्कुल भी गंभीर नहीं थे। सिर्फ 10 फीसदी संचालकों ने ही बताया कि उन्होंने सुरक्षा के लिए बायोमेट्रिक अटेंडेंस, सिक्योरिटी गार्ड, सीसीटीवी कैमरे और लेट नाइट चेकिंग जैसे इंतजाम किए हैं। वहीं 12 फीसदी ने इसका जवाब ही नहीं दिया। किसी भी हॉस्टल मालिक ने खेल सुविधा का इंतजाम होने से इनकार कर दिया। वहीं 35 फीसदी हॉस्टल में तो टीवी तक नहीं था।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / खुलासा: कोटा में नोट छाप रहे हॉस्टल संचालक, बच्चों की खैरियत पूछना तो दूर उनकी शक्ल तक नहीं देखते

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.