कोटा में गरमाए सियासी पारे के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज कोटा पहुंच गए हैं। अपरिहार्य कारणों के चलते ऐन वक्त पर बदलाव के बाद दो से एक दिन के हुए दौरे में आज मुख्यमंत्री सिटी पार्क सहित विभिन्न विकास कार्यों का अवलोकन कर रहे हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री को मंगलवार को कोटा पहुंचकर करोड़ों की लागत से तैयार चंबल रिवर फ्रंट का शुभारंभ करना था, लेकिन उन्होंने सोमवार देर रात को ही अचानक अपने कार्यक्रम में बदलाव किया और पहले दिन का दौरा रद्द कर दिया। इसके पीछे उन्होंने अपरिहार्य कारण बताया।
उठ रहे विरोध के स्वर, गर्माया है माहौल
सीएम गहलोत का कोटा दौरा आज उस समय लग रहा है जब वहां का सियासी पारा ज़बरदस्त रुप से गर्माया हुआ है। इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि कोटा में नवनिर्मित प्रोजेक्ट्स और सीएम गहलोत के विरोध में ना सिर्फ विरोधी दल भाजपा ने मोर्चा खोला हुआ है, बल्कि कांग्रेस के ही वरिष्ठ विधायक भरत सिंह भी कई मुद्दों पर विरोध के स्वर उठा रहे हैं।
ये भी पढ़ें : लोकार्पण के साथ विवाद शुरु, जानें BJP क्यों कर रही बेशकीमती प्रोजेक्ट का विरोध?
… तो आज सीएम गहलोत का आएगा ‘पलटवार’
सीएम गहलोत आज अपने कोटा दौरे में विरोधियों पर पलटवार कर सकते हैं। दरअसल, चंबल रिवर फ्रंट को लेकर विवाद खासा गर्माया हुआ है। इसे लेकर मंगलवार को भाजपा नेताओं ने कोटा से लेकर जयपुर तक प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार पर निशाना साधा है। वहीं भाजपा के ही कई वरिष्ठ नेता सोशल मीडिया के माध्यम से भी सरकार का विरोध जता रहे हैं। ऐसे में इस विवाद और विरोध को लेकर आज सीएम गहलोत की प्रतिक्रिया आ सकती है। वे देर शाम कोटा के उम्मेद स्टेडियम पर आयोजित जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
सीएम गहलोत का कार्यक्रम
– सुबह 10:15 बजे : जयपुर से पहुंचे कोटा
– सिटी पार्क का लोकार्पण सहित कई अन्य विकास कार्यों का करेंगे अवलोकन
– दोपहर 12 बजे : आयुष्मान भव्य अभियान शुभारंभ समारोह में वीसी से जुड़ेंगे, राष्ट्रपति करेंगी संबोधित
– शाम 6 बजे : उम्मेद स्टेडियम में जनसभा
– रात्रि विश्राम कोटा में
– 14 सितंबर, प्रातः 10:15 बजे : कोटा से रवाना हो पहुंचेंगे जयपुर
ये भी पढ़ें : Kota Chambal River Front : वाकई नायाब है ‘नज़ारा’, ज़रूर देखें 10 तस्वीरें और 15 खासियतें
सीएम पर सवालों से बचते रहे नेता
सीएम गहलोत के कोटा दौरे में प्रस्तावित कैबिनेट-मंत्रिमंडल बैठक आज नहीं होगी। मंत्रिमंडल सचिवालय ने मंगलवार देर शाम एक परिपत्र जारी कर इस बारे पुष्टि की। ये बैठक आज सिटी पार्क स्थित ग्लास हाउस में होना प्रस्तावित थी। स्थगित हुई बैठक जल्द होना प्रस्तावित है।