कोटा

कोटा वासियों ने अपने बूते बनाई राजस्थान की सबसे स्वच्छ और सुंदर कॉलोनी

शहर की साफ-सफाई में निकम्मा साबित हो रहे कोटा नगर निगम के लिए बड़ा सबक है सीएडी ग्राउंड के पास स्थित आयकर कॉलोनी की स्वच्छता और सुंदरता।

कोटाDec 30, 2017 / 07:05 pm

shailendra tiwari

स्वच्छ, सुंदर सड़़कें, कहीं भी कचरा नहीं, बगीचे में खिलते फूलों पर मंडराती तितलियां, पेड़ों पर चहकते पक्षी। जनाब, हम किसी उद्यान का बखान नहीं कर रहे, यह नजारा है एक सरकारी कॉलोनी का। स्वच्छता में निकम्मा साबित हो रहे नगर निगम के लिए बड़ा सबक है सीएडी ग्राउंड के पास स्थित आयकर अधिकारियों व कर्मचारियों की कॉलोनी। स्वच्छता, सुंदरता में वर्ष 2015-16 में इसे प्रदेश की सरकारी कॉलोनियों में प्रथम पुरस्कार मिला। यहां की सफाई व्यवस्था नगर निगम के हाथों में नहीं है। कॉलोनी की सोसायटी ने ही कमान संभाल रखी है। विभागीय अधिकारी व उनके परिवार के सदस्य भी इस बात को स्वीकार करते हैं कि इस कॉलोनी जैसी स्वच्छता, सुंदरता कहीं भी देखने को नहीं मिलती।
 

यह भी पढ़ें

3 साल से स्वच्छत्ता रैंकिंग में फिसड्डी कोटा, अव्वल आने के लिए निगम ठिकाने लगा रहा अपनी नाकामी

 

6 श्रमिकों को जिम्मा : कॉलोनी की चारदीवारी की कुल लम्बाई 550 मीटर है। कॉलोनी में 50 फ्लैट, उच्च अधिकारियों के आधा दर्जन बंगले बने हुए हैं। यहां आधा दजज़्न छोटे-बड़े गार्डन बने हैं। मुख्य सड़क के दोनों फुलवारी व छायादार पेड़ हैं। कॉलोनी की सफाई, पौधों के रखरखाव के लिए आधा दर्जन श्रमिक लगे हुए हैं। ये दिनभर कॉलोनी के बगीचे, सड़क घरों के आसपास की साफ-सफाई में लगे रहते हैं।
 

यह भी पढ़ें

यूज़ीसी ने दिए निर्देश वीएमओयू की मुश्किलें बढ़ी, बंद होंगे कई पाठ्यक्रम

 

100 प्रजातियों के पेड़ पौधे : यहां के अधिकारियों का कहना है कि वन्य जीव विभाग द्वारा कराए गए सर्वेक्षण के आधार पर इस कॉलोनी में 22 प्रजातियों के पक्षियों का बसेरा है। वहीं 100 से अधिक प्रजातियों के पेड़-पौधे लगे हुए हैं।
 

Read More: चम्बल नदी के सुल्तान ने नहीं किया इंसानी दखल बर्दाश्त, मगरमच्छ ने कर डाला मछुआरे का शिकार

 

पूरा जिम्मा कमेटी को : कोटा के अपर आयकर आयुक्त डॉ. रण सिंह, का कहना है कि कॉलोनी के रख रखाव, स्वच्छता, सफाई के लिए आयकर अधिकारियों, इंस्पेक्टर्स की चार सदस्यीय कमेटी है। सफाई में कहीं भी नगर निगम का सहयोग नहीं है।
 

यह भी पढ़ें

एक माह ने बिगाड़ दिया पूरे साल की मौतों का आंकड़ा हैंगिंग ब्रिज शुरू होने से गत वर्ष से इस साल कम हुई 6 मौत

 

रहवासियों की भी भागीदारी : कॉलोनी की निवासी प्राची गोयल ने कहा कि हम पहले उदयपुर में रहते थे, लेकिन ऐसी स्वच्छता, सुंदरता वहां भी नहीं थी। हम तो चाहते हैं कि अन्य कॉलोनियों में भी ऐसी ही साफ-सफाई रहे। स्मिता सिन्हा का कहना है कि कॉलोनी की साफ-सफाई में कमेटी सदस्यों, श्रमिकों के साथ ही यहां के बाशिंदों की भी भागीदारी है। सभी सफाई के प्रति जागरूक हैं। वहीं निक्की श्वेता बोली की यहां की हरियाली, पक्षी, स्वच्छ-सुंदर वातावरण को देखकर कॉलोनी से बाहर जाने की भी इच्छा नहीं होती।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / कोटा वासियों ने अपने बूते बनाई राजस्थान की सबसे स्वच्छ और सुंदर कॉलोनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.