यह भी पढ़ें
अमरीका में भी हुआ रावण का वध, राम नाम के जयकारों के बीच किया हवन, खेली होली
अमरूद के छोटे फलों पर ही देती हैं अंडे कृषि विज्ञान केन्द्र बूंदी के कीट विशेषज्ञ डॉ.एन.एल मीना ने बताया कि यह ‘फल मक्खी’ सितम्बर अंत से अक्टूबर मध्य तक अमरूद की टहनियों पर अंडे देने लगती है। अक्टूबर के लास्ट तक तो इनकी तादाद लाखों में फैल जाती है और बगीचों में उड़ती हुई दिखाई पडऩे लगी है। इतना ही नहीं अमरूद के फूल से जैसे ही फल विकसित होने लगता है यह मक्खी उस पर डेरा जमा लेती है और उसके अंडे से निकलने वाले कीट फलों में प्रवेश कर जाते हैं। जो फल को अंदर ही अंदर सड़ा देते हैं। इस मक्खी से होने वाले नुकसान का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि किसानों को इसकी खबर दिसम्बर माह में फल तुड़वाई के समय ही लग पाती है। तब तक बहुत देर हो चुकी होती है।
यह भी पढ़ें
यात्रीगण कृपया
ध्यान देंः दिल्ली, पटना और झालावाड़ के लिए दीपावली पर चलेंगी 3 स्पेशल ट्रेनकरोड़ों के नुकसान की आशंका अकेले बूंदी जिले में 500 हैक्टेयर से ज्यादा में अमरूदों के बगीचे हैं, जिनमें प्रति बीघा 40 हजार की पैदावार होती है। किसानों को फायदे का सौदा लगने और कृषि विभाग की ओर से मिल रहे अनुदान से जिले में अमरूदों के बगीचों की तादाद लगातार बढ़ रही है। सिर्फ अमरूद का ही जिले में सालाना 9 करोड़ 37 लाख 50 हजार का कारोबार होता है। अमरूद की फसल से अकेले बूंदी जिले के करीब 700 किसान जुड़े हुए है, लेकिन इस बार फल मक्खी के हमले से वैज्ञानिक फसल तबाह होने की आशंका जता रहे हैँ।
यह भी पढ़ें
राजस्थान की मुख्यमंत्री से नाराज हैं प्रधानमंत्री मोदी, नहीं कर सकीं वो ये काम
भारतीय कृषि वैज्ञानिकों ने निकाला तोड़ अमरीका के फ्लोरिडा में चीन की इस “फल मक्खी” ने वर्ष 2015 में हमला बोला था। जिससे वहां की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई थी, लेकिन अमेरिकी वैज्ञानिकों ने वर्ष 2016 में ही इस “फल मक्खी” का पूरे देश से सफाया कर दिया था। चीन की इस “फल मक्खी” के भारत के अमरूद बगीचों पर हमला करने के बाद कृषि वैज्ञानिकों ने भी इसका तोड़ निकाल लिया है। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. एल.एल.मीना वरिष्ठ “फल मक्खी” बताते हैं कि किसानों को सबसे पहले इसकी पहचान करना सीखना होगा। उन्हें जैसे ही लगे कि “फल मक्खी” ने उनके बगीचे पर हमला कर दिया है तो मिथाईल-यूनिजोल बोटल ट्रेप, 10 ट्रेप प्रति हैक्टेयर लगाकर इसके व्यस्क को नष्ट कर सकते हैं। साथ ही स्थानीय विष चुग्गा एक लीटर पानी 10 एम सी मैलाथियान 50 सीसी, 20 ग्राम गुड़ या शक्कर का घौल बनाकर चार से पांच जगह प्रति बीघा या 20 से 25 जगह प्रति हैक्टेयर की दर से विष चुग्गा रखने पर इसके सम्पूर्ण व्यस्क नष्ट हो जाते है।