यह भी पढ़ें
फारुख अब्दुल्ला को कमांडेंट चीता का जवाबः- कोई माई का लाल नहीं रोक सकता लाल चौक पर तिरंगा फहराने से
शहीदों के घर में झांके, सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वालों से सीआरपीएफ कमांडेंट चेतन चीता खासे नाराज नजर आए। राजस्थान पत्रिका के साथ विशेष बातचीत में चेतन चीता ने कहा कि जो लोग सर्जिकल स्ट्राइक का जवाब मांग रहे हैं, वे पहले शहीदों के घर जाकर देखें। आपका बेटा आतंकवादी की गोली का शिकार होता तो क्या तब भी यही सवाल करते? जो लोग देश की आजादी और आवाम की सुख शांति के लिए खतरा बन रहे हों उनके साथ ऐसा ही सलूक किया जाना चाहिए। पिछली सरकार आतंकियों या पत्थरबाजों को मारने पर पूछते थी कि ‘तुमने उन्हें गोली क्यों मारी।’ अब हालात बदल गए हैं, इसलिए लोगों को अपनी सोच भी बदलनी होगी।
यह भी पढ़ें
कोटा पहुंचते ही फिर दहाड़े चीता, बोले- दुश्मन के हौसले पस्त करने जल्द जाऊंगा कश्मीर
कश्मीर : अवाम न नेता हमारे साथ सीआरपीएफ कमांडेंट चेतन चीता ने कश्मीर की समस्या पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि कश्मीर की अवाम हमारे साथ नहीं है और न वहां के नेता हमारा साथ देते हैं। जिन लोगों पर विश्वास करते हैं पता लगता है कि वही आतंकियों को शरण देते हैं। कश्मीर समस्या का समाधान कभी भी आर्मी नहीं हो सकती, केवल पॉलिटिशियंस ही इसका समाधान निकाल सकते हैं।