कोटा @ पत्रिका. कोटा महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को चंबल रिवर फ्रंट पर कार्यक्रम देखने और घूमने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे। अप्रत्याशित भीड़ पहुंचने के कारण रिवर फ्रन्ट का पार्किंग स्थल छोटा पड़ गया। इस कारण थर्मल रोड पर जाम लग गया। मंगलवार शाम तक 55,200 रिवर फ्रन्ट पहुंच गए। रिवर फ्रन्ट चालू होने के बाद यह सबसे अधिक संख्या रही है, जो रेकॉर्ड बना गया है। सोमवार को 40 जार लोग पहुंचे थे। रिवर फ्रंट पर पहुंचे इतने लोगों के चलते वेबसाइट हैंग हो गई। ऐसे में लोगों को निशुल्क प्रवेश दिया गया। अब रिवर फ्रंट की ओर से वेबसाइट को अपग्रेड किया जा रहा है।
•Dec 28, 2024 / 12:10 pm•
नीरज गौतम
Hindi News / Photo Gallery / Kota / Chambleriverfront:रिवर फ्रंट पर बना रेकॉर्ड, 55,200 लोग पहुंचे, बंद करने पड़े गेट