राणा प्रताप सागर बांध के अधिशासी अभियंता रविंद्र कटारा ने बताया विश्व बैंक की ओर से जो राशि जारी की गई है, उसमें राणा प्रताप सागर बांध के 21 गेट बदलने का प्रस्ताव बनाया गया है। इसमें 36 साल से बंद स्लूज गेट भी बदले जाएंगे। पुरानी तकनीक के स्थान पर नई तकनीक के गेट लगाए जाएंगे, जो कंट्रोल रूम में बैठकर ऑपरेट किए जा सकेंगे। जवाहर सागर बांध के 12 गेट बदले जाएंगे। कोटा बैराज के 19 गेट पर धातु चढ़ाकर नए किए जाएंगे।
देशभर में बांध सुरक्षा में हो रहा कार्य
देशभर में बांध सुरक्षा में हो रहा कार्य
केंद्रीय जल आयोग के माध्यम से विश्व बैंक ने देश भर के 733 बड़े बांधों की सुरक्षा मरम्मत के लिए 11000 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। इसमें राणा प्रताप सागर बांध, जवाहर सागर बांध, कोटा बैराज के अलावा बांसवाड़ा स्थित माही सागर बांध भी शामिल है। देश भर में 5264 बड़े बांध हैं और राजस्थान में 211 बड़े बांध हैं।
चंबल नदी के बांध एक नज़र में
बांध का नाम भराव क्षमता गांधीसागर 1312 फीट
राणा प्रताप सागर 1157.50 फीट जवाहर सागर 980 फीट
कोटा बैराज 854 फीट