यह भी पढ़ें
प्रशासन को जोडने पडे हाथ, फिर भी गांववाले रहे अडे, नहीं शुरू होने दिया बांध का
काम शहर पुलिस अधीक्षक अंशुमान भौमिया ने बताया कि 19 दिसम्बर 2017 को सुशीला मित्तल ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया था कि दोपहर को घर में एक व्यक्ति आया। उसने स्वयं को पुलिस वाला बताया तथा कहा कि पड़ोस में किराए का मकान लिया है। वे सफाई के लिए झाडू लेने आया है। उसी दौरान वे सुशीला की आंख में मिर्च डालकर गले से दो तोला सोने की चैन लूटकर ले गया। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। यह भी पढ़ें
बोर्ड परीक्षा से पहले कोटा के विद्यार्थी देंगे एक और इम्तिहान, इसमें अव्वल रहे तो बार्ड परीक्षा करेंगे टॉप
एएसपी समीर कुमार व उप अधीक्षक शिव भगवान गोदारा के निर्देशन में तकनीकी व स्पेशल टीम गठित की गई। महिला द्वारा बताए हुलिए के आधार पर उसका स्कैच सभी थाना क्षेत्रों में जारी किया। घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। मुखबिर से मिली सूचना पर मंगलवार को भवानीमंडी स्थित राधेश्याम मंदिर की गली निवासी कन्हैयालाल पांचाल (35) को थाने लाकर पूछताछ की। उसने रामपुरा समेत भीमगंजमंडी की दो और जयपुर के लोडना क्षेत्र में भी चैन लूट की वारदातें कबूल ली। उसे गिरफ्तार कर बुधवार को बापर्दा अदालत में पेश किया। जहां से उसे 20 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपित से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है। यह भी पढ़ें