कोटा

जिसकी दहशत से दहल उठा था पूरा कोटा, वो आँखों में मिर्ची झोंकने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

चोरी की बाइक पर ही कई शहरों में कर चुका लूट की वारदातें, वृद्धा के गले से चैन लूटने का आरोपित गिरफ्तार|

कोटाJan 18, 2018 / 05:15 pm

shailendra tiwari

कोटा . रामपुरा कोतवाली क्षेत्र में करीब एक माह पहले घर में घुसकर वृद्धा के गले से दो तोला सोने की चैन लूट के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित चोरी की बाइक से कई शहरों में लूट की वारदातें कर चुका। उसने कोटा व जयपुर में लूट की तीन अन्य वारदातें करना कबूला है।
यह भी पढ़ें

प्रशासन को जोडने पडे हाथ, फिर भी गांववाले रहे अडे, नहीं शुरू होने दिया बांध का

काम

 

शहर पुलिस अधीक्षक अंशुमान भौमिया ने बताया कि 19 दिसम्बर 2017 को सुशीला मित्तल ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया था कि दोपहर को घर में एक व्यक्ति आया। उसने स्वयं को पुलिस वाला बताया तथा कहा कि पड़ोस में किराए का मकान लिया है। वे सफाई के लिए झाडू लेने आया है। उसी दौरान वे सुशीला की आंख में मिर्च डालकर गले से दो तोला सोने की चैन लूटकर ले गया। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
 

यह भी पढ़ें

बोर्ड परीक्षा से पहले कोटा के विद्यार्थी देंगे एक और इम्तिहान, इसमें अव्वल रहे तो बार्ड परीक्षा करेंगे टॉप

 

एएसपी समीर कुमार व उप अधीक्षक शिव भगवान गोदारा के निर्देशन में तकनीकी व स्पेशल टीम गठित की गई। महिला द्वारा बताए हुलिए के आधार पर उसका स्कैच सभी थाना क्षेत्रों में जारी किया। घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। मुखबिर से मिली सूचना पर मंगलवार को भवानीमंडी स्थित राधेश्याम मंदिर की गली निवासी कन्हैयालाल पांचाल (35) को थाने लाकर पूछताछ की। उसने रामपुरा समेत भीमगंजमंडी की दो और जयपुर के लोडना क्षेत्र में भी चैन लूट की वारदातें कबूल ली। उसे गिरफ्तार कर बुधवार को बापर्दा अदालत में पेश किया। जहां से उसे 20 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपित से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
 

यह भी पढ़ें

कोटा के रैन बसेरों में मजदूरों को नहीं मिल रहा आश्रय, सर्द रातों में फुटपाथों पर कट रही रातें

 

इसकी शिनाख्त परेड़ भी करवाई जाएगी। रामपुरा कोतवाली सीआई छुट्टनलाल मीणा ने बताया कि आरोपित ने जिस बाइक से वारदात को अंजाम दिया। वह उसने नवम्बर 2017 में विज्ञान नगर से चुराई थी। वारदात के बाद वह रेलवे स्टेशन क्षेत्र स्थित होटल में ठहरा। वहां से बाइक से ही जयपुर व अन्य कई शहरों में गया। वहां भी उसने महिलाओं की आंख में मिर्च झोंककर लूट की। आरोपित के खिलाफ भवानीमंडी समेत कई थानों में चोरी व लूट के 13 मामले दर्ज हैं।

Hindi News / Kota / जिसकी दहशत से दहल उठा था पूरा कोटा, वो आँखों में मिर्ची झोंकने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.