यह भी पढ़ें
पीपल चौक पर सजता है रामपुरा के राजा का दरबार, इनका दीवाना है हर घर-परिवार
नियामक आयोग ने जारी किया आदेश विद्युत नियामक आयोग के आदेशों की पालना करते हुए कोटा में विद्युत वितरण व्यवस्था देख रही निजी कंपनी सीईएससी अब हर महीने विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली का बिल भेजेगी। बिजली के बिल को लेकर उपभोक्ताओं की शिकायतें भी बिजली कंपनी सीईएससी के पास आ रही हैं जिसमें उपभोक्ताओं का कहना था कि बिजली का बिल ज्यादा आने पर एक साथ देने में समस्या आती है। साथ ही कई लोगों का कहना है कि दो माह के बाद बिल आने पर एक साथ देने से उनके घर का बजट गड़बड़ा जाता है।
यह भी पढ़ें
सुपर हाईटेक हुई पुलिस, राजस्थान में पहली बार होगा क्लाउड कंप्यूटिंग सिक्योरिटी का इस्तेमाल
नवंबर से होगी शुरुआत सीईएससी के सीईओ अमरनाथ सिंह ने बताया कि बिजली नियामक आयोग ने बिजली बिल को हर माह देने के निर्देश दिए हैं। एेसे में पांच सौ यूनिट मासिक से ज्यादा उपभोग वाले उपभोक्ताओं से शुरुआत की जाएगी। इसके बाद छोटे बिल वाले उपभोक्ताओं पर लागू करेंगे। कोटा में यह व्यवस्था नवम्बर माह से लागू करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जो उपभोक्ता बिल की हार्डकांपी लेना नहीं चाहते उन्हें मेल और व्हाट्सएप पर भी बिल की डिजटल कॉपी भेजी जाएगी। हालांकि इस व्यवस्था के लागू होने के बाद भी शुरुआती छह माह तक उपभोक्ताओं को बिल की हार्ड कॉपी भी भेजी जाएगी, ताकि उन्हें कोई दिक्कत ना हो।
यह भी पढ़ें
बदहाल खेल-लाचार खिलाड़ीः कंकड़ियों के साथ की कबड्डी, झाड़ियों में फंसी सॉफ्ट बॉल
ऐसे होता है बिजली के बिल में खेल बिजली का बिल वसूलने में बड़ी बारीकी से खेल होता है। आम उपभोक्ता को इसकी खबर तक नहीं लग पाती। टेक्नीकल एक्सपर्ट डॉ. संजीव मिश्रा समझाते हुए कहते हैं कि यदि आप एक साधारण उपभोक्ता है और आपका हर महीने बिजली का खर्च 50 यूनिट तक का है तो हर महीने बिल का भुगतान करें तो आपको सिर्फ 3.85 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से ही भुगतान करना होगा, लेकिन जब यही बिल तीन महीने बाद आएगा तो आपकी कुल यूनिट 150 हो जाएंगी, जिनका भुगतान आपको 6.10 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से करना होगा। 151 यूनिट से ज्यादा होने पर 6.40 और 500 यूनिट होने पर 6.70 रुपए प्रति यूनिट से करना होगा। यानि 3.85 रुपए के सामान्य खर्च पर उपभोक्ताओं से 2.25 रुपए प्रति यूनिट ज्यादा की वसूली हो रही है।