कोटा

कोटा में बोले एचआरडी मंत्री: जिसे नौकरी नहीं मिलती वो बीएड करता है, फिर खड़ी हो जाती बेरोजगारों की फौज

B.Ed course, Employment, Unemployed : केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि कुछ लोगों ने शिक्षा को दुकान बना लिया है।
 

कोटाSep 09, 2019 / 10:36 am

​Zuber Khan

CBSE 10th result 2020

कोटा . केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ( Central HRD Minister Ramesh Pokhriyal ) ने रविवार को कहा कि कुछ लोगों ने शिक्षा को दुकान बना लिया है। निशंक ने कहा कि अभी हालात यह हैं कि जिसे नौकरी ( Employment ) नहीं मिलती, वह बीएड ( B.Ed course ) कर लेता है। देश में हर साल 19 लाख छात्र बीएड कर निकल रहे हैं और सिर्फ 3.30 लाख ही शिक्षक ( Teacher’s ) बन पाते हैं। सरकार नहीं चाहती कि बेरोजगारों ( Unemployment ) की फौज तैयार हो। इसलिए बीएड का पाठ्यक्रम चार साल का किया है। शिक्षा की गुणवत्ता पर हमारा विशेष जोर है। शिक्षक चयन के लिए ऐसे मापदंड बनाएंगे जो आइएएस बनने से भी कठिन होंगे।
यह भी पढ़ें

भरी सभा में ये क्या बोल गए मंत्री धारीवाल: लोकसभा स्पीकर बिरला सबको चक्कर दे सकते हैं लेकिन मुझे नहीं…



निशंक निजी शिक्षण संस्थानों व कोचिंग संस्थानों की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की। निशंक ने कहा कि हम तेजी से अंतरराष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं की रैंकिंग में ऊपर जा रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि हम ज्ञान, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विश्व स्तर पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबर: कोटा एयरपोर्ट के लिए अब मिशन ‘ओम-शांति’, 12 लाख लोगों का सपना सच करने को एक हुए राजस्थान के दो दिग्गज

नई शिक्षा नीति का मसौदा तैयार, 2 लाख सुझाव आए
निशंक ने कहा कि नई शिक्षा नीति का मसौदा तैयार हो चुका है। यह 1.10 लाख ग्राम समितियों के सुझाव के बाद तैयार हुआ है। शिक्षा मंत्री, सचिव, निदेशकों, शिक्षाविदों, अभिभावकों और छात्रों की राय इसमें जोड़ी गई है। फिर भी दो लाख से ज्यादा सुझाव आए हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / कोटा में बोले एचआरडी मंत्री: जिसे नौकरी नहीं मिलती वो बीएड करता है, फिर खड़ी हो जाती बेरोजगारों की फौज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.