राज्य की 748.80 किलोमीटर की सड़कों का चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। प्रदेश के 15 लोकसभा क्षेत्रों के 17 जिलों में इस राशि से वृहद जिला सड़क (एमडीआर) तथा स्टेट हाई-वे श्रेणी की 27 सड़क परियोजनाओं का चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। इसके तहत कोटा में कालीसिंध नदी पर 70 करोड़ रुपए की लागत से हाई लेवल ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा संभाग के बूंदी जिले में 80 करोड़ की लागत से 33 किलोमीटर सड़क, झालावाड़ जिले में 149.97 करोड़ की लागत से 81.25 किलोमीटर, राज्य सड़कों का सुदृढीकरण एवं चौड़ाईकरण करवाया जाएगा।