यह भी पढ़ें
पीएम मोदी ने भी Indian Politics की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री पर साधी चुप्पी
एेसे दिया पुलिस काे झांसा एसपी अंशुमान भौमिया ने बताया कि सुबह अनंतपुरा क्षेत्र में झालावाड़ फोरलेन के पास एक ट्रक में आग लगने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस व निगम की दमकल मौके पर पहुंची तो वहां ट्रक के केबिन में आग लग रही थी। पास में ही चालक पड़ा था। उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे। दमकलों ने आग पर काबू पाया, वहीं चालक के हाथ-पैर खोलकर पुलिसकर्मी उसे इलाज के लिए नए अस्पताल लेकर गए।
यह भी पढ़ें
वन्यजीव प्रेमियों का रेलवे पर फूटा अाक्रोश, किया प्रदर्शन
विशेष टीम का गठन यहां ट्रक चालक चित्तौडगढ़ के बस्सी थाना क्षेत्र स्थित आवलेड़ा निवासी श्यामसुंदर शर्मा (22) ने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों ने उसे बंधक बनाकर मारपीट की और ट्रक में भरे सीमेंट को खुर्द-बुर्द कर उसे जान से मारने की नीयत से ट्रक में आग लगा दी। इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए एएसपी अनंत कुमार के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया। इसमें सीआई अनिल जोशी, एएसआई बाबूलाल, दिनेश त्यागी व सूर्यवीर समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे। टीम ने अनुसंधान कर पूरे मामले का खुलासा किया। यह भी पढ़ें
पीएम मोदी ने भी Indian Politics की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री पर साधी चुप्पी
अनुसंधान में सामने आई हकीकत सीआई जोशी ने बताया कि तकनीकी सहायता और कोटा व चित्तौड़ के बीच आने वाले टोल प्लाजा से सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किए। इनमें ट्रक चित्तौड़गढ़ से कोटा की तरफ खाली आता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके बाद ट्रक मालिक से पूछताछ की। अनुसंधान के दौरान ट्रक चालक श्यामसुंदर पर संदेह होने पर जब उससे गहनता से पूछताछ की तो उसने हकीकत बयां कर दी। उसने बताया कि सीमेंट को उसने शादी का कर्जा चुकाने व बाइक खरीदने के लिए चिततौड़गढ़ फोनलेन पर ढाबा मालिक रवि को बेच दिया। इसके बाद खाली ट्रक को कोटा लाकर आग लगा दी। खुद ने ही हाथ-पैर बांधकर लूट की झूठी कहानी रची। यह भी पढ़ें