कोटा

कव्वालियों से ऐसा समां बंधा की देर रात तक झूमते रहे लोग

चन्द्रघटा क्षेत्र में हजरत दूल्हेशाह बाबा का 70वां उर्स अकीदत के साथ मनाया। बाबा के आस्ताने पर चादर पेश कर अमन-चैन की दुआ की गई।

कोटाJan 12, 2018 / 08:29 pm

shailendra tiwari

कोटा . चन्द्रघटा क्षेत्र में हजरत दूल्हेशाह बाबा का 70वां उर्स अकीदत के साथ मनाया। बाबा के आस्ताने पर चादर पेश कर अमन-चैन की दुआ की गई। कव्वालियों की महफिल भी सजी। कपासन के इकबाल चिराग ने सूफियाना अंदाज में एक से बढ़कर एक कई उम्दा कलाम पेश कर समां बांधा।
 

यह भी पढ़ें

Thriller Story: रफ्तार के नशे में चूर कार सवारों ने उजाड़ दिए दो परिवार, जिस बेटे को कंधे पर बिठाया उसकी अर्थी देख बेहोश हुए पिता



 

चिराग ने अगर राह में मिल जाए कोई मगता मोहम्मद का उसे यह कहकर दे देना सह सदगा मोहम्मद का….सरीखे कलाम पेश कर अकीदतमंदों को झूमने पर मजबूर किया। कव्वाल आवेश आफताब साबरी ने भी कई उम्दा शेर पढ़े। उन्होंने दूल्हे शाह बाबा तेरी शान अल्लाह रे अल्लाह…जैसे कलाम पेश कर जमकर तालियां बटोरी।
 

यह भी पढ़ें

पुलिस को खुली चुनौती दे रहे चोर, डी आर एम दफ्तर से दिन दहाड़े रेलवे अधिकारी की सरकारी कार 8 मिनट में उड़ा ले गए

 

 

कार्यक्रम की सरपरस्ती बाबा शकील कुरैशी ने की। कोटा वक्फ कमेटी के सीनियर डिप्टी चेयरमैन वाहिद कुरैशी, हज कमेटी के चेयरमैन अमीन पठान व अन्य गणमान्य शामिल हुए। इस मौके पर लंगर का आयोजन भी किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। आयोजन देर रात तक चला। कुल की रस्म के साथ उर्स का समापन हुआ।
 

यह भी पढ़ें

10 माह बाद देखा, देखा भी तो बेटी का शव, बिलख-बिलख कर रो पड़े पिता, सिसकते हुए बोले होशियार थी मेरी बेटी, नहीं कर सकती खुदकुशी



 

गौसुलवरा कॉन्फ्रेंस आज

मदनी यूथ फाउण्डेशन सोसायटी की ओर से शनिवार को विज्ञान नगर स्थित नूरी जामा मस्जिद के पास गौसुलवरा कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा।

सोसायटी के अध्यक्ष मोइनुद्दीन सागर ने बताया कि मुख्य वक्ता यूपी के मुफ्ती अख्तर हुसैन अलीमी मुख्य वक्ता होंगे। सरपरस्ती अब्दुल वहीद कादरी करेंगे। मौलाना फज्ले हक भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

Hindi News / Kota / कव्वालियों से ऐसा समां बंधा की देर रात तक झूमते रहे लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.