यह भी पढ़ें
उम्मीद-ए-2018 : विकास के कैनवास पर ये अठारह रंग
यह है उद्देश्य2015 में सरकारी स्कूलों की 11वीं व 12वीं की छात्राओं के लिए उड़ान योजना शुरू की थी। योजना में रुझान कम मिलने के कारण इस बार CBSE की छात्राओं को जोड़ा गया है। आवेदन करने वाली बालिका के परिवार की वार्षिक आय 6 लाख रुपए से कम की होनी चाहिए। कोटा में केन्द्रीय स्कूल-2 को केन्द्र बनाया गया है।
यह भी पढ़ें
विज्ञान केन्द्र में बनेगा प्रदेश का पहला सरकारी थिएटर
यह सुविधा भी मिलेगीकोचिंग के लिए 20 छात्राओं का मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा। चयनित छात्राओं को ऑनलाइन व ऑफ लाइन फोरमेट का व्यापक कोर्स नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा। लेक्चर्स व स्टडी मैटेरियल ऑनलाइन उपलब्ध होगा। छात्राओं को टेबलेट भी दिया जाएगा। जुलाई में इसके लिए ऑनलाइन आवेदन जारी होंगे।
यह भी पढ़ें
कोटा वासियों ने अपने बूते बनाई राजस्थान की सबसे स्वच्छ और सुंदर कॉलोनी
वीकएंड में कोचिंग
चयनित छात्राओं की नि:शुल्क कोचिंग दो दिन शनिवार व रविवार को ही चलेगी। स्कूल व बाहरी व्याख्याता कोचिंग देंगे। रविवार को टेस्ट होगा। उससे छात्राओं का मूल्यांकन भी होगा। जिसके आधार पर उन्हें प्वाइंट्स मिलेंगे। अर्जित किए प्वाइंट्स के आधार पर छात्राओं को आईआईटी या एनआईटी की फीस में छूट भी मिल सकेगी।
‘उड़ान’ के माध्यम से सरकार का मकसद जरूरतमंद बेटियों को आगे बढ़ाना है। इसमें CBSE स्कूल की छात्राएं भीं शामिल हो सकेगी। उन्हें नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी।
पी. चन्द्रशेखर, प्राचार्य, केन्द्रीय विद्यालय-2
पी. चन्द्रशेखर, प्राचार्य, केन्द्रीय विद्यालय-2