कोटा

भाजपा विधायक की पिटाई के 9 महीने बाद मौके पर पहुंची सीबीसीआईडी, ये था पूरा माजरा

भाजपा विधायक और उनके समर्थकों को पुलिस ने जिस थाने में पीटा था उस जगह को देखने के लिए घटना के 9 महीने बाद सीबीसीआईडी टीम कोटा पहुंची।

कोटाNov 22, 2017 / 01:48 pm

​Vineet singh

CBCID Start Investigation Of Kota Police Beating BJP MLA case

कोटा के महावीर नगर थाने में विधायक व उनके पति समेत भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा की गई मारपीट की जगह देखने के लिए 9 महीने बाद सीबीसीआईडी की टीम पहुंची। टीम ने घटना स्थल का मौका नक्शा बनाया और पुलिस उत्पीड़न के शिकार हुईं भाजपा विधायक और उनके समर्थकों के भी बयान दर्ज किए।
यह भी पढ़ें

रहस्य बनी कोटा के चिकित्सालयों में हुई 58 मौत, जांच के लिए गठित कमेटी भी पड़ी बीमार

विधायक से पहले पुलिस दर्ज करा चुकी है बयान

सीबीसीआईडी के एएसपी मिताली गर्ग ने बताया कि रामगंजमंडी विधायक चंद्रंकांता मेघवाल, उनके पति नरेन्द्र मेघवाल व बाबूलाल रैनवाल के बयान लिए हैं। इसके बाद महावीर नगर थाने जाकर मौका नक्शे की कार्रवाई की गई। अब अन्य लोगों के बयान लिए जाएंगे। जबकि पुलिस कर्मियों की ओर से दर्ज मामले में पहले ही मौका नक्शे की कार्रवाई की जा चुकी है।
Read More: विलासगढ़ की इन राजकुमारियों ने किया था जल जौहर, पद्मावती की तरह इतिहास में नहीं मिल सकी जगह

ये था मामला

भाजपा कार्यकर्ता का चालान बनाने से गुस्साए कार्यकर्ताओं की ओर से 20 फरवरी को महावीर नगर थाने के बाहर प्रदर्शन किया जा रहा था। तभी रामगंजमंडी विधायक चंद्रकांता मेघवाल, उनके पति नरेन्द्र मेघवाल समेत कई कार्यकर्ता थाने गए। वहां उनका पुलिस कर्मियों से विवाद व कहासुनी हो गई। इसके बाद पुलिस व भाजपा कार्यकर्ताओं में मारपीट व पथराव हुआ।
Read More: कोटा में कोचिंग करने वाले छात्रों पर लगेगा अब ये नया टैक्स, महंगी हो सकती है पढ़ाई

पुलिस कर्मियों पर विधायक की पिटाई का आरोप

इस मामले में विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने तत्कालीन सीआई श्रीराम व आईपीएस चूनाराम समेत ७ पुलिस कर्मियों के खिलाफ थाने में उनके व पति नरेन्द्र मेघवाल और भाजपा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल रैनवाल से मारपीट करने, बेइज्जत करने का मामला दर्ज कराया था, जबकि सीआई श्रीराम ने विधायक पति समेत अन्य के खिलाफ उनसे मारपीट करने का मामला दर्ज कराया था। विधायक की ओर से दर्ज मामले की फाइल लम्बे समय से जयपुर में होने से कार्रवाई लम्बित चल रही थी। फाइल सीआईडी सीबी में आने के बाद जांच एएसपी मिताली गर्ग कर रही हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / भाजपा विधायक की पिटाई के 9 महीने बाद मौके पर पहुंची सीबीसीआईडी, ये था पूरा माजरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.