कोटा

चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के इस दिग्गज नेता के खिलाफ केस दर्ज, पत्नी की भी बढ़ीं मुश्किलें, ये है पूरा मामला

लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में कांग्रेस के एक दिग्गज नेता के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। इतना ही नहीं, कांग्रेस नेता की पत्नी की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही है। जानिए—क्या है पूरा मामला और क्यों हुआ केस दर्ज…

कोटाMar 17, 2024 / 09:43 am

Anil Prajapat

कोटा। जिला कलक्टर की ओर से गठित संयुक्त टीम द्वारा अनन्तपुरा में वन भूमि व न्यास भूमि पर की जा रही मार्किंग के दौरान शनिवार को कांग्रेस नेता व उसकी पत्नी सहित अन्य लोगों ने टीम से अभद्र व्यवहार किया। गाली-गलौच कर राजकार्य में बाधा उत्पन्न की। इस पर संयुक्त टीम की ओर से अनन्तपुरा थाने में कांग्रेस नेता अमीन पठान व उसकी पत्नी रजिया बैगम सहित 7-8 अन्य लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है।

क्षेत्रीय वन अधिकारी संजय नागर ने बताया कि अनन्तपुरा वन भूमि व न्यास की भूमि की मार्किंग के लिए जिला कलक्टर ने वन विभाग, यूआईटी, राजस्व विभाग की टीम बनाई थी। साथ ही, पुलिस भी मौजूद थी। टीम सुबह 11 बजे अनन्तपुरा क्षेत्र में जमीन की मार्किंग करने पहुंची और कार्य प्रारम्भ किया। इसी दौरान वन भूमि पर बने एक फार्म हाउस में टीम मार्किंग कर रही थी, तभी कांग्रेस नेता अमीन पठान की पत्नी रजिया बेगम वहां पहुंची।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में युवा मित्रों का संघर्ष लाया रंग… 71वें दिन आई अच्छी खबर, 2 दिन बाद पानी की टंकी से उतरे

 



कांग्रेस नेता की पत्नी ने आते ही कहा कि फार्म हाउस में किस की परमिशन से अंदर घुसे, मार्किंग की कार्रवाई किसके कहने पर कर रहे, इसके बाद उसने विरोध शुरू कर दिया। टीम अपनी कार्रवाई करती रही। करीब 5 बजे अमीन पठान अपने अन्य साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और गाली गलौच करने लग गया। वह टीम के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे और कार्य में बाधा पहुंचाई। इसके बाद संयुक्त टीम की ओर से अनन्तपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया है।

 

इधर, थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय वन अधिकारी की ओर से राजकार्य में बाधा, गाली गलौच करने, अभद्र व्यवहार करने का मामला अमीन पठान, रजिया बैगम व 7-8 अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें

मामी से थे भांजे के अवैध संबंध, मामा को चल गया पता और फिर सामने आई मर्डर की खौफनाक कहानी

Hindi News / Kota / चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के इस दिग्गज नेता के खिलाफ केस दर्ज, पत्नी की भी बढ़ीं मुश्किलें, ये है पूरा मामला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.