क्षेत्रीय वन अधिकारी संजय नागर ने बताया कि अनन्तपुरा वन भूमि व न्यास की भूमि की मार्किंग के लिए जिला कलक्टर ने वन विभाग, यूआईटी, राजस्व विभाग की टीम बनाई थी। साथ ही, पुलिस भी मौजूद थी। टीम सुबह 11 बजे अनन्तपुरा क्षेत्र में जमीन की मार्किंग करने पहुंची और कार्य प्रारम्भ किया। इसी दौरान वन भूमि पर बने एक फार्म हाउस में टीम मार्किंग कर रही थी, तभी कांग्रेस नेता अमीन पठान की पत्नी रजिया बेगम वहां पहुंची।
राजस्थान में युवा मित्रों का संघर्ष लाया रंग… 71वें दिन आई अच्छी खबर, 2 दिन बाद पानी की टंकी से उतरे
कांग्रेस नेता की पत्नी ने आते ही कहा कि फार्म हाउस में किस की परमिशन से अंदर घुसे, मार्किंग की कार्रवाई किसके कहने पर कर रहे, इसके बाद उसने विरोध शुरू कर दिया। टीम अपनी कार्रवाई करती रही। करीब 5 बजे अमीन पठान अपने अन्य साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और गाली गलौच करने लग गया। वह टीम के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे और कार्य में बाधा पहुंचाई। इसके बाद संयुक्त टीम की ओर से अनन्तपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया है।
इधर, थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय वन अधिकारी की ओर से राजकार्य में बाधा, गाली गलौच करने, अभद्र व्यवहार करने का मामला अमीन पठान, रजिया बैगम व 7-8 अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।