scriptसदन में फिर उठा कोटा के नए अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी सेवा का मामला, ये बोले चिकित्सा मंत्री… | Case of super specialty service in Kota Medical College New Hospital | Patrika News
कोटा

सदन में फिर उठा कोटा के नए अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी सेवा का मामला, ये बोले चिकित्सा मंत्री…

विधायक शर्मा ने कहा सरकार बताए कि अपने हिस्से की 20 प्रतिशत राशि कब तक देगी, मंत्री बोले,  कार्य पूरा होते ही डॉक्टर लगाएंगे

कोटाMar 05, 2020 / 05:49 pm

Dhirendra

कोटा के मेडिकल कॉलेज न्यू अस्पताल

कोटा के मेडिकल कॉलेज न्यू अस्पताल : सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक

कोटा. कोटा के मेडिकल कॉलेज न्यू अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं शुरू करने का मसला बुधवार को विधानसभा में उठा। कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा ने प्रश्नकाल में सवाल उठाते हुए सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं शुरू नहीं करने पर सरकार की खिंचाई की। उन्होंने कहा सरकार बताए कि अपने हिस्से की 20 प्रतिशत राशि कब तक दे देगी और डॉक्टरों की नियुक्ति कर तक की जाएगी? जवाब में चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक बनाने का काम अभी प्रक्रियाधीन है, जैसे ही कार्य पूरा होगा। वहां आवश्यकता के अनुसार चिकित्सकों की नियुक्ति कर दी जाएगी। इस मामले में प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया ने भी दखल करते हुए सरकार ने जवाब मांगा।
Read more : यहां भी है मेज नदी की पुलिया जैसी ‘ हादसे की पुलिया ‘, हो चुके कई हादसे…

15 करोड़ दे चुके, 10 करोड़ इसी वित्तीय वर्ष में देंगे

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का कार्य प्रक्रियाधीन है, जब तक यह मूर्तरूप में नहीं आ जाता, स्टाफ लगाना ठीक नहीं रहेगा।इसके लिए स्वीकृत 150 करोड़ रुपए में से 120 करोड़ भारत सरकार को और 30 करोड़ रुपए राज्य सरकार को देने थे। 15 करोड़ रुपए जारी कर चुके हैं। 10 करोड़ इसी वित्तीय वर्ष में जारी कर देंगे और बचे 5 करोड़ को बजट पास होने के बाद जारी कर देंगे। चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया चालू है। भर्ती की प्रक्रिया में ही सुपर स्पेशियलिटी के लिए चिकित्सक शामिल हैं। जैसे ही भर्ती की प्रक्रिया पूरी होगी, आवश्यकता के अनुसार स्टाफ का नियोजन कर दिया जाएगा।
जून तक कार्य पूर्ण होगा

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि नए अस्पताल के द्वितीय तल के निर्माण कार्य के लिए राशि 29.39 करोड़ रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति 8 जून 2017 को जारी की गई। यह कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा करवाया जा रहा है। वर्ष 2019.20 में 9 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई, जिसमें से 5.5 करोड़ रुपए की राशि अब तक खर्च हो चुकी है। कार्य को पूर्ण करने की निर्धारित तिथि 26 जून 20 है।
Read more : व्यापारियों की निगाहें गुजरात मंडी में धनिया कारोबार पर…

9 विभागों की चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध होंगी

सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में मरीजों को न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, यूरोलोजी, शिशु सर्जरी, कार्डियोलोजी, गेस्ट्रो- एन्ट्रोलोजी, कार्डियोथोरेसिक सर्जरी, नेफ्रोलोजी व प्लास्टिक सर्जरी विभागों की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

Hindi News / Kota / सदन में फिर उठा कोटा के नए अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी सेवा का मामला, ये बोले चिकित्सा मंत्री…

ट्रेंडिंग वीडियो