यह भी पढ़ें
कोटा मंडी भाव 16 अगस्त : सोयाबीन, सरसों, धान व धनिया में तेजी, गेहूं मंदा रहा भाजपा कार्यकर्ता व किसानों ने सर्किट हाउस से कलक्ट्रेट तक रैली निकाली। राजावत ने कहा कि अतिवृष्टि से इतनी बड़ी त्रासदी के बाद भी सम्भागीय आयुक्त फसलों में केवल 30 प्रतिशत का ही नुकसान बता रहे है, जबकि केन्द्रीय जांच दल व प्रभारी मंत्री ने 90 प्रतिशत तक नुकसान माना है। किसान 2019-20 के मुआवजे के लिए भी अभी तक तरस रहे हैं। सरकार किसानों व पीडि़तों को एक माह में मुआवजा दे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कोरोना का बहाना लेकर पीडि़तों के बीच जाने से बच रहे है।
प्रदर्शन में मंडाना मंडल अध्यक्ष हुकमचन्द शर्मा, ताथेड़ मंडल अध्यक्ष नेमीचन्द नागर, कैथून मंडल अध्यक्ष राजकुमार नन्दवाना, धाकड़ समाज अध्यक्ष सत्यनारायण नागर अरलिया, रंगपुर सरपंच बालचंद मालव, किशनपुरा तकिया सरपंच गुरुशरण आकोदिया, गोदल्याहेड़ी सरपंच मदन मेघवाल, वक्फ कमेटी के वाइस चेयरमैन इरशाद अली सहित किसान व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।