कोटा

दिन में चुराया कार्टन, शाम को धरा गया

मकबरा थाना क्षेत्र स्थित दुकान के बाहर से आर्टिफिशियल पायलों का कार्टून चुराने के आरोपित को पुलिस ने सोमवार को 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया।

कोटाMay 01, 2017 / 08:31 pm

​Vineet singh

Carton stole in the day, got in the evening

मकबरा थाना क्षेत्र स्थित दुकान के बाहर से आर्टिफिशियल पायलों का कार्टून चुराने के आरोपित को पुलिस ने सोमवार को 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी ताराचंद ने बताया कि घंटाघर निवासी विष्णु कुमार प्रजापत ने रिपोर्ट दी कि उसकी सब्जीमंडी में दुकान है। उसने मथुरा से रविवार को आर्टिफिशियल पायल के दो कार्टन मंगवाए थे। कुरियर कम्पनी का कर्मचारी यह कार्टन दुकान के बाहर रख गया। वह दुकानदारी में व्यस्त हो गया। शाम को देखा तो एक कार्टन गायब था। इसमें करीब 50 से 60 हजार रुपए का माल था। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया और चोर की तलाश शुरू कर दी। 
पुलिस ने दुकान के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे। इसमें दोपहर 1 बजे करीब स्कूटी पर एक महिला व पुरुष आए। उन्होंने पायल का कार्टन उठाया और ले गए। यह फुटेज कई लोगों को दिखाए गए। इसके आधार पर चोरी करने वाले की पहचान बापू बस्ती कुन्हाड़ी निवासी शाहरुख खान उर्फ वारिस खान (25) के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार कर चोरी किया गया कार्टन बरामद कर लिया। जबकि शाहरुख की पत्नी काजल की तलाश की जा रही है। आरोपित को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

Hindi News / Kota / दिन में चुराया कार्टन, शाम को धरा गया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.