थानाधिकारी ताराचंद ने बताया कि घंटाघर निवासी विष्णु कुमार प्रजापत ने रिपोर्ट दी कि उसकी सब्जीमंडी में दुकान है। उसने मथुरा से रविवार को आर्टिफिशियल पायल के दो कार्टन मंगवाए थे। कुरियर कम्पनी का कर्मचारी यह कार्टन दुकान के बाहर रख गया। वह दुकानदारी में व्यस्त हो गया। शाम को देखा तो एक कार्टन गायब था। इसमें करीब 50 से 60 हजार रुपए का माल था। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया और चोर की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस ने दुकान के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे। इसमें दोपहर 1 बजे करीब स्कूटी पर एक महिला व पुरुष आए। उन्होंने पायल का कार्टन उठाया और ले गए। यह फुटेज कई लोगों को दिखाए गए। इसके आधार पर चोरी करने वाले की पहचान बापू बस्ती कुन्हाड़ी निवासी शाहरुख खान उर्फ वारिस खान (25) के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार कर चोरी किया गया कार्टन बरामद कर लिया। जबकि शाहरुख की पत्नी काजल की तलाश की जा रही है। आरोपित को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा।